फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC Final: पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने खाया छक्का, बदला लेने उतरे ऋषभ पंत और हो गया टिम साउदी का काम तमाम- देखें VIDEO

WTC Final: पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने खाया छक्का, बदला लेने उतरे ऋषभ पंत और हो गया टिम साउदी का काम तमाम- देखें VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का घमासान जारी है। बारिश के चलते कई दिन खराब होने के बाद मैच छठे दिन यानी रिजर्व डे के दिन भी खेला जाएगा। यानी आज यह तय हो जाएगा कि...

WTC Final: पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने खाया छक्का, बदला लेने उतरे ऋषभ पंत और हो गया टिम साउदी का काम तमाम- देखें VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Jun 2021 09:26 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का घमासान जारी है। बारिश के चलते कई दिन खराब होने के बाद मैच छठे दिन यानी रिजर्व डे के दिन भी खेला जाएगा। यानी आज यह तय हो जाएगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीतेगी, साथ ही पहली बार आयोजित हो रही इस चैम्पियनशिप की ट्रॉफी को कौन अपने घर ले जाएगा। मैच के पांचवे दिन के दूसरे सेशन में लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पारी के 100वें ओवर में टिम साउथी से पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद जबरदस्त तरीके से बदला लिया और अगली ही गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्हें यह विकेट विकेटकीपर ऋषभ पंत की अहम सलाह पर मिला।

WTC Final में भारत को किस बॉलर की कमी खली, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

दरअसल, 99 ओवर तक कीवी टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और उस समय टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर तक न्यूजीलैंड का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 243 रन था। यहां 100वां ओवर डालने आए जडेजा की पहली ही गेंद पर साउदी ने जोरदार सिक्स जड़ा। जैसे ही साउदी ने छक्का जड़ा, वैसे ही विकेट के पीछे खड़े पंत ने जडेजा को सलाह देते हुए कहा कि, 'जो कोलिन डि ग्रैंडहोम को डाला था वही डालना होगा।' उनकी यह बात स्टम्प माइक में कैद हो गई। इसके बाद जडेजा ने वैसा ही किया और नतीजा सबके सामने है।

WTC Final: केन विलियमसन ने स्लो बैटिंग के दौरान किया बड़ा धमाका, पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पछाड़ा

यहां जडेजा ने न केवल साउदी से अपना बदला लिया, बल्कि इसी के कीवी टीम की पारी भी 249 रनों पर समाप्त हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड टीम को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की महत्वूपर्ण बढ़त हासिल हुई। इसके बाद टीम इंडिया ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने के बाद दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत के पास फिलहाल 32 रनों की बढ़त है। मैच में अब बस एक दिन बचा है, जिसे देखकर इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि इस मैच में नतीजा आ सकता है। आईसीसी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि नतीजा न आने की सूरत में दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें