फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC Final: क्या प्लेइंग XI चुनने में हुई कप्तान विराट कोहली से चूक? जानें उनका जवाब

WTC Final: क्या प्लेइंग XI चुनने में हुई कप्तान विराट कोहली से चूक? जानें उनका जवाब

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। रिजर्व डे पर खिंचे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आठ विकेट से जीत...

WTC Final: क्या प्लेइंग XI चुनने में हुई कप्तान विराट कोहली से चूक? जानें उनका जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीThu, 24 Jun 2021 05:49 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। रिजर्व डे पर खिंचे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब अपने नाम कर सकी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस हार के बाद कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी पछतावा नहीं है कि उन्होंने एक दिन पहले ही टेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। न्यूजीलैंड की टीम जहां बिना किसी स्पिनर के खेलने उतरी थी, वहीं टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को शामिल किया गया था। मैच के बाद विराट ने कहा कि टीम में एक ऑलराउंडर का होना बहुत जरूरी था।

 विराट कोहली ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठिकरा, कहा- न्यूजीलैंड जीत की हकदार थी

विराट ने मैच के बाद कहा, 'सबसे पहले मैं केन (विलियमसन) और उनकी टीम को बधाई देना चाहूंगा, उन्होंने इस मैच में कंसिस्टेंसी दिखाई और तीन दिन के अंदर रिजल्ट ले आए। उन्होंने पूरे टेस्ट मैच के दौरान हमें दबाव में रखा और शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दूसरे दिन मूमेंटम हासिल करना था और हमनें पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी। यह सुबह अलग थी, जब उनके गेंदबाजों ने अपने प्लान्स को एक्जिक्यूट किया और हमें रन बनाने के मौके नहीं दिए। हम अच्छे लक्ष्य से करीब 30-40 रन पीछे रह गए।'

विराट ने आगे कहा, 'मैच से एक दिन पहले प्लेइंग XI की घोषणा करने को लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि आपको अपनी टीम में एक ऑलराउंडर की जरूरत थी, लेकिन हमने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया था कि ये बेस्ट 11 खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम खेलने उतर सकते हैं। जेमीसन (काइल) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अच्छे एरिया में गेंद डालते हैं और बल्ले से भी कुछ रन निकाल लेते हैं।'

WTC Final 2021: केन विलियमसन ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट

मैच की बात करें तो रिजर्व डे के दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 170 रनों पर सिमट गई। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला था। न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवाकर 140 रन बनाकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने मिलकर कीवी टीम को लक्ष्य हासिल करवाया। जेमीसन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके और 21 रन भी बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो सबसे अहम विकेट झटके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें