फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ WTC Final: बीजे वाटलिंग ने अपने आखिरी टेस्ट में दिखाया दम, दाएं हाथ की उंगली में चोट के बावजूद नहीं छोड़ा मैदान

IND vs NZ WTC Final: बीजे वाटलिंग ने अपने आखिरी टेस्ट में दिखाया दम, दाएं हाथ की उंगली में चोट के बावजूद नहीं छोड़ा मैदान

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। रिजर्व डे का खेल शुरू हो चुका है। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल...

IND vs NZ WTC Final: बीजे वाटलिंग ने अपने आखिरी टेस्ट में दिखाया दम, दाएं हाथ की उंगली में चोट के बावजूद नहीं छोड़ा मैदान
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Jun 2021 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। रिजर्व डे का खेल शुरू हो चुका है। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने आखिरी टेस्ट मैच में चोट के बावजूद मैदान नहीं छोड़ा। उनके इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है। बुधवार को रिजर्व डे के पहले सेशन में उनकी दाएं हाथ की रिंग फिंगर डिस्लोकेट हो गई।

रवींद्र जडेजा को रन आउट करने के एक चांस के दौरान  वाटलिंग चोटिल हो गए। नील वैगनर की गेंद में जडेजा ने सिंगल लेने की कोशिश की। इसी दौरान भारतीय कप्तान केन विलियमसन ने उन्हें आउट करने के लिए थ्रो फेंका। वाटलिंग को इस दौरान चोट लगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बाद में सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि वाटलिंग की  उंगली डिस्लोकेट हो गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया,' पहले सेशन के दौरान  बीजे वाटलिंग के दाएं हाथ की रिंग फिंगर डिस्लोकेट हो गई और उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान मैदान में लौटने से पहले ट्रीटमेंट कराया।

35 साल के वाटलिंग ने पिछले महीने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। बुधवार को खेल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने भी उन्हें बधाई दी। कोहली छठें दिन की पहली गेंद फेंके जाने से पहले उनके पास गए और उन्हें बधाई दी। वाटलिंग ने न्यूजीलैंड की तरफ से 73 टेस्ट मैचों में 3739 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट करियर में 8 सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने कीवी टीम की तरफ से 28 वनडे और 5 टी20 भी खेले हैं। इसमें वनडे में उन्होंने 575 रन और टी20 में 38 रन बनाए। 

WTC Final 2021: अजिंक्य रहाणे के फ्लॉप होने पर भड़के फैन्स, बोले- बतौर कप्तान चलता है बल्ला लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में खो जाती है फॉर्म

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें