फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट18 महीने बाद अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी, 89 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन

18 महीने बाद अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी, 89 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन

अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 83वें टेस्ट मैच में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। 18 महीने बाद वापसी करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने 129 गेंद में 89 रन बनाए।

18 महीने बाद अजिंक्य रहाणे ने की दमदार वापसी, 89 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने करीब 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है। वह लंबे समय के बाद भारत के लिए खेलने उतरे और दिखा दिया कि वह अभी भी टीम के काम आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने द ओवल में खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी पहली पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने मैच के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की।

अजिंक्य रहाणे 83वें टेस्ट मैच में 69 रन बनाकर इस माइलस्टोन तक पहुंचे। इस बीच उन्होंने अपने करियर का 26वां अर्धशतक भी पूरा किया। रहाणे को जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वह श्रीलंका, इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर रहे। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट टीम में वापसी की।

किस्मत भी भारत के साथ, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

अजिंक्य रहाणे भारत के लिए 5000 टेस्ट रन पूरा करने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीरेंद्र सहवाग (8503), वीवीएस लक्ष्मण (8781), विराट कोहली (8430*), चेतेश्वर पुजारा (7168*), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080), कपिल देव (5248) के साथ 5000 रन के क्लब में शामिल हुए। 

गौरतलब है कि रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण जनवरी 2022 में भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की समस्या के कारण अप्रैल में टीम से बाहर हो गए, जिसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये रहाणे को तलब किया गया। रहाणे जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत 50 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। उन्होंने विराट कोहली (14) और रवींद्र जडेजा (48) के आउट होने के बावजूद संघर्ष जारी रखा और शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रन की शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला। 
रहाणे ने आउट होने से पहले 129 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 89 रन बनाये, जबकि भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गयी। 

उल्लेखनीय है कि 18 माह बाद भारतीय टीम में वापसी करने से पहले रहाणे ने 2022-23 घरेलू सीज़न में दिलीप ट्रॉफी जीतने वाले पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के हालिया सीज़न में 600 से ज्यादा रन बनाये। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 जीतने वाली चेन्नई सुपर कग्सिं के सफल अभियान में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें