फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटWPL 2023 : मुंबई इंडियंस की इस्सी वॉन्ग ने रचा इतिहास, विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की इस्सी वॉन्ग ने रचा इतिहास, विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

तेज गेंदबाज इस्सी वॉन्ग विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान हैट्रिक ली।

WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की इस्सी वॉन्ग ने रचा इतिहास, विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वॉन्ग विमेंस प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। इस्सी वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्स की पारी के 13वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट करके इतिहास रचा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। वॉन्ग ने यूपी की पारी के शुरुआत में ही कप्तान एलिसा हीली को आउट करके मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई थी।

वॉन्ग ने हैट्रिक लेने से पहले दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद 13वें ओवर में वॉन्ग ने किरन नगविरे (43) को आउट करके ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर सिमरन शेख को आउट करके लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए। उन्होंने चौथी गेंद पर भी विकेट झटका। वॉन्ग ने सोफी एक्लेस्टोन को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की। उन्होंने इस ओवर में दो खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि एक कैच आउट करवाया। इसी के साथ वॉन्ग विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं हैं। वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके। 

IPL 2023 : सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी की तारीफ की, चेन्नई सुपर किंग्स की 2018 में जीत को बताया शानदार  

मुंबई इंडियंस शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में पहुंची। अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुंबई ने एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। 

विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने के साथ इस्सी वॉन्ग टूर्नामेंट के पहले सीजन में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन हैं, जिनके नाम 9 मैचों में 16 विकेट है। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।