फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड कप 2023: टीम इंडिया का ICC रैंकिंग में किंग बनना क्यों है शुभ संयोग? आकाश चोपड़ा ने बताई दिलचस्प वजह

वर्ल्ड कप 2023: टीम इंडिया का ICC रैंकिंग में किंग बनना क्यों है शुभ संयोग? आकाश चोपड़ा ने बताई दिलचस्प वजह

टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी की तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर वन है। पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेंटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत का नंबर वन बनना क्यों शुभ संयोग है?

वर्ल्ड कप 2023: टीम इंडिया का ICC रैंकिंग में किंग बनना क्यों है शुभ संयोग? आकाश चोपड़ा ने बताई दिलचस्प वजह
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में किंग बन गई है। भारत अब तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में नंबर वन है। भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद यह कमाल किया। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत के फिलहाल वनडे रैंकिंग में 116 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान (115 अंक) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (111 अंक) तीसरे पायदान पर है। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 से पहले वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना शुभ संयोग है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इसके पीछे एक दिलचस्प वजह बताई है।

आकाश चोपड़ा ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''जरा सरक, सरक, सरक। यही तो बोला है भारत ने पाकिस्तान को। हमने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है। वनडे में नंबर वन। टेस्ट में नंबर वन और टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन। क्या बात है भारत। एकदम किंग की तरह। भारतीय बहुत खुश होंगे लेकिन पड़ोसी नहीं होंगे। अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज जीत जाते हैं यानी अगर दूसरा वनडे अपने नाम कर लेते हैं तो हम नंबर वन वनडे टीम के तौर पर वर्ल्ड कप में एंट्री करेंगे। एक छोटी सी बात बताता हूं। पिछले दो वर्ल्ड उस टीम ने जीतें हैं, जिसने नंबर वन टीम के रूप में एंट्री की है। मैं तो बस आपको बता रहा हूं। बाकी आप खुद बहुत समझदार हैं।'' बता दें कि इंग्लैंड ने 2019 और ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी।

VIDEO: अरे बाप रे... शमी का 5 विकेट हॉल किन-किन खिलाड़ियों को है याद? सूर्या का रिएक्शन हुआ वायरल

पुरुष क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरा अवसर है जब कोई टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह कमाल किया था। गौरतलब है कि भारत ने लंबे समय से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी। भारत ने तब एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने इससे पहले धोनी के नेतृत्व में वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को धूल चटाई थी। भारतीय टीम एक बार घरेलू सरजमीं पर खिताब की प्रबल दावेदार है। भारत 8 अक्टूबर को आगामी वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें