फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगंभीर-वॉटसन समेत 9 दिग्गजों की भविष्यवाणी, बताया वर्ल्ड कप 2023 में कौन होगा टॉप स्कोरर, कोहली-रोहित पर लगा कम दांव

गंभीर-वॉटसन समेत 9 दिग्गजों की भविष्यवाणी, बताया वर्ल्ड कप 2023 में कौन होगा टॉप स्कोरर, कोहली-रोहित पर लगा कम दांव

World Cup 2023 Top Run Scorer Prediction: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। गौतम गंभीर और शेन वॉटसन समेत 9 दिग्गजों ने बताया कि आगामी टूर्मामेंट में कौन टॉप स्कोरर हो सकता है?

गंभीर-वॉटसन समेत 9 दिग्गजों की भविष्यवाणी, बताया वर्ल्ड कप 2023 में कौन होगा टॉप स्कोरर, कोहली-रोहित पर लगा कम दांव
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Oct 2023 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। आगामी वर्ल्ड कप को लेकर एक्सपर्ट और दिग्गज क्रिकेटर्स लगातार अपनी राय रख रहे हैं। अनेक दिग्गजों ने मेजबान भारत को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है। वहीं, अब गौतम गंभीर और शेन वॉटसन समेत 9 दिग्गजों ने एकसाथ वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दिग्गजों ने सबसे ज्यादा दांव भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर लगाया है। उनके बाद विराट कोहली का नंबर है। कप्तान रोहित शर्मा पर सिर्फ एक पूर्व क्रिकेटर ने दांव लगाया।

बता दें कि  9 दिग्गजों ने यह भविष्यवाणी स्टार स्पोर्ट्स पर की। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज, पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनुस और भारत के स्पिनर पीयूष चावला ने गिल पर दांव लगाया। चारों का मानना है कि गिल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। बता दें कि 24 वर्षीय गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। वह एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जहां उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक ठोका। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बटोरे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन जुटाएंगे। कोहली ने भी एशिया कप में अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने पाकिस्तान के सामने नाबाद शतकी पारी खेली थी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे वनडे में फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क ने 'हिटमैन' रोहित को चुना। रोहित ने एशिया कप में तीन अर्धशतक जमाए। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का नाम लिया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े