फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWorld Cup 2023: 'टॉप-4 तो बहुत नीचे ले गए', बाबर आजम ने जब रिपोर्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब

World Cup 2023: 'टॉप-4 तो बहुत नीचे ले गए', बाबर आजम ने जब रिपोर्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज भारत के लिए रवाना हो रही है। भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। वीजा समस्या से जूझने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी टीम आज भारत के लिए रवाना हो जाएगी।

World Cup 2023: 'टॉप-4 तो बहुत नीचे ले गए', बाबर आजम ने जब रिपोर्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए आज भारत रवाना हो रही है। आईसीसी वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाना है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंडियन वीजा आने में देरी हुई, जिससे टीम तय कार्यक्रम पर भारत रवाना नहीं हो पाई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज लाहौर से रवाना होगी और फिर दुबई होते हुए इंडिया पहुंचेगी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान से रवाना होने से पहले कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए जान लड़ा देगी। बाबर की कप्तानी में हाल में पाकिस्तान को एशिया कप 2023 में सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते पाकिस्तान की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। सुपर-4 में पाकिस्तान ने इकलौता मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था। भारत के खिलाफ तो पाकिस्तान को 228 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

इंडिया रवाना होने से पहले जब बाबर आजम से पूछा गया कि क्या वह अपनी टीम को टॉप-4 में देखते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, 'सर फोर आप बहुत नीचे ले गए। अगर मेरे हिसाब से लेंगे, इंशा अल्लाह तो नंबर-1 ही आएंगे। कैंप इसलिए नहीं लगा क्योंकि एशिया कप के बाद हमारे पास भी ज्यादा टाइम नहीं था और हम लगातार ढाई महीने से क्रिकेट खेल रहे थे। थोड़ा सा हमने ब्रेक लिया और अभी जाकर हमारे पास टाइम है।'

भारतीय वीजा को लेकर बाबर ने लिए मजे, 'मुझे नहीं पता, आ गए हैं वीजे?'

पाकिस्तान का सिर्फ एक खिलाड़ी पहले आया है भारत, 14 खिलाड़ी हैं नए

बाबर आजम ने साथ ही इंडियन वीजा को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि आ गए हैं वीजा तो आज ही हम इंडिया जाएंगे इंशा अल्लाह। वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें