Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 South Africa squad announced news of Quinton de Kock retirement shocking

वर्ल्ड कप 2023 दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड घोषित, क्विंटन डिकॉक के रिटायरमेंट की खबर ने चौंकाया

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 5 सितंबर सभी टीमों के लिए आखिरी तारीख है अपने 15 सदस्यीय टीम के ऐलान करने के लिए। भारत ने भी आज ही स्क्वॉड का ऐलान किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 10:19 AM
हमें फॉलो करें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का फैसला लिया है। डिकॉक महज 30 साल के हैं और अभी तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 140 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। यंग बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में दोनों जगह नहीं बना पाए हैं।

भारत ने भी आज ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड का ऐलान किया है। भारतीय वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड कुछ इस तरह है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

India Squad World Cup 2023: भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव IN, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन OUT

वर्ल्ड कप 2023 इंडिया स्क्वॉड का ऐलान होते ही रोहित शर्मा का 12 साल पुराना ट्वीट वायरल

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें