फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWorld Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का हाल, भारत की बादशाहत बरकरार

World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का हाल, भारत की बादशाहत बरकरार

World Cup 2023 Points Table: इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच के बाद भी पॉइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत बरकरार है। भारत सभी 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर है।

World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का हाल, भारत की बादशाहत बरकरार
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 07:10 AM
ऐप पर पढ़ें

World Cup 2023 Points Table: इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की फाइनल तस्वीर सामने आ गई है। विजय रथ पर सवार टीम इंडिया 9 में से 9 मैच जीतकर 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रही। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत ने टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी हुई है। वहीं भारत के अलावा टॉप-4 में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें रही, जिन्हें सेमीफाइनल का टिकट भी मिला। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पॉइंट्स टेबल में 14-14 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं। वहीं न्यूजीलैंड ने 10 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया और वह चौथे पायदान पर रहा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने वाली 8 टीमों का हुआ ऐलान, ये एशिया टीम बाहर

पाकिस्तान समेत ये टीमें टॉप-4 से रहीं बाहर

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के अलावा अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स के रूप में कुल 6 टीमें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुईं। ये सभी टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटाने में कामयाब नहीं रहीं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें 8-8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमश: 5वें और 6ठें पायदान पर रहीं। वहीं गत चैंपियन ने 6 पॉइंट्स के साथ अपना सफर 7वें नंबर पर खत्म कर हर किसी को हैरान किया। इनके अलावा बॉटम-3 में बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स 4-4 अंक के साथ क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रहें।

वर्ल्ड कप में कभी ऐसा नहीं सोच सकते क्योंकि... सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया

वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
भारत 9 9 0 18 +2.570
साउथ अफ्रीका 9 7 2 14 +1.261
ऑस्ट्रेलिया 9 7 2 14 +0.841
न्यूजीलैंड 9 5 4 10 +0.743
पाकिस्तान 9 4 5 8 -0.199
अफगानिस्तान 9 4 5 8 -0.336
इंग्लैंड 9 3 6 6 -0.572
बांग्लादेश 9 2 7 4 -1.087
श्रीलंका 9 2 7 4 -1.419
नीदरलैंड्स 9 2 7 4 -1.825

कैसा रहा इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मैच

बात मुकाबले की करें तो, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉप-5 के सभी बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पार कर कुल 410 रन बोर्ड पर लगाए। इसमें श्रेयस अय्यर (128) और केएल राहुल (102) का शतक भी शामिल था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 160 रनों के अंतर से जीता। टीम इंडिया की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी 100 से अधिक रनों की जीत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें