अच्छे लोग जीतते हैं...हसीन जहां के वीडियो पर भड़के लोग, बोले- इस पनौती की वजह से हारी टीम इंडिया
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हो चुकीं हसीन जहां ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद एक वीडियो शेयर किया है। उनके वीडियो को लेकर कई लोगों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद करोड़ों दिल टूट गए। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि रोहित ब्रिगेड खिताबी सूखा करने में कामयाब होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत को खिताबी जंग में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के हाथ से ट्रॉफी फिसलने के बाद खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक की आंखें भर आईं। वहीं, हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसपर कई लोग भड़क उठे और उन्हें टीम इंडिया के लिए पनौती बता दिया।
बता दें कि हसीन जहां और भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अलग हो चुके हैं। दोनों ने साल 2014 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। हसीन जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सोमवार को जो वीडियो साझा किया, उसमें शाहरुख खान की आवाज में एक डायलॉग है। वीडियो में हसीन जहां बैठी हुई नजर आ रही हैं और आवाज आती है, ''कितने भी दुख आएं, कितने भी गम आएं। कितनी ऊंचाई आए, कितनी भी नींचाई आए। आखिर में अच्छे लोग जरूरत जीतते हैं।''
यह वीडियो देखने के बाद अनेक लोगों ने कमेंट सेक्शन में नाराजगी का इजहार किया। एक यूजर ने लिखा, ''इस पनौती की वजह से ही भारतीय टीम हार गई।'' दूसरे ने कहा, ''तुम्हारे कहने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया वाले ही अच्छे लोग हैं।'' तीसरे ने लिखा, ''खुद को अच्छा दिखाने के लिए शमी को बुरा नहीं बोलना चाहिए।'' अन्य ने कहा, ''शमी ने वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसने कम मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। रियल हीरो।''

गौरतलब है कि शमी को टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन जब शमी को मौका तो उन्होंने तहलका मचा दिया। शमी ने 7 मैचों में 24 शिकार किए। वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रहे। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा का नंबर हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिए।
