World Cup 2023: डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़कर स्पेशल क्लब में की एंट्री, ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले में डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया। भारत के खिलाफ नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले हुए चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
India vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती झटके से उबरते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान शानदार 7 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 40.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन है।
डेरिल मिचेल ने की स्पेशल क्लब में एंट्री
शतक लगाते ही डेरिल मिचेल इंडिया के खिलाफ नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की पारी खेली थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिंबॉब्वे के ब्रैंडन टेलर हैं जिन्होंने 2015 विश्व कप में भारत के खिलाफ 138 रन की पारी खेली थी।
रचिन रविंद्र के साथ की शानदार साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे शून्य के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर विल यंग भी 17 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, रविंद्र भी मोहम्मद शमी का शिकार बने। शमी ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
मोहम्मद शमी ने चटकाए 2 विकेट
अगर गेंदबाजों की बात करें तो भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 48 रन दिए। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। मोहम्मद शमी ने 7.3 ओवर में 40 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा, मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में एक मैडम सहित 30 रन देकर 1 विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव को भी एक सफलता हाथ लगी। हालांकि, वे थोड़े महंगे साबित हुए और 9 ओवर में 71 रन दे बैठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।