फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड कप जीतने के बाद 'कैप्टन कूल' धौनी भी नहीं रोक पाए थे अपने आंसू, ये रहा सबूत

वर्ल्ड कप जीतने के बाद 'कैप्टन कूल' धौनी भी नहीं रोक पाए थे अपने आंसू, ये रहा सबूत

लेकिन 2011 वर्ल्ड जीतने के ठीक बाद एक इंटरव्यू में धौनी ने ये कबूल किया था कि जीत के बाद उनकी आंखों से आंसू छलक गए थे।

Shivendu.shekharलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Jul 2017 01:49 PM

2011 वर्ल्ड जीतने के ठीक बाद एक इंटरव्यू में धौनी ने ये कबूल किया था

2011 वर्ल्ड जीतने के ठीक बाद एक इंटरव्यू में धौनी ने ये कबूल किया था1 / 4

चैन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में वापसी की खबरें आने के बाद फैन्स ने कैप्टन कूल धौनी का जोरदार स्वागत किया है। फैन्स ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया साइटों पर धौनी के स्वागत में अलग-अलग तरह के ट्वीट पोस्ट कर रहे थे। कोई उन्हें हीरो, कोई थाला, कोई चैंपियन तो कोई उन्हें कैप्टन कूल कह रहा है। लेकिन क्या धौनी सच में इतने कूल हैं क्या? हां ये बात भी सच है कि सभी फॉर्मेट से धौनी का कप्तानी छोड़ना अपने आप में एक सदी का अंत है। टीम इंडिया ने धौनी की कप्तानी में मैच जीता हो या हारा हो लेकिन हर हाल में धौनी जानते थे कि कैसे खुद को कूल रखते हुए आगे बढा़ जाए। 

लेकिन 2011 वर्ल्ड जीतने के ठीक बाद एक इंटरव्यू में धौनी ने ये कबूल किया था कि जीत के बाद उनकी आंखों से आंसू छलक गए थे। 

अगली स्लाइड में पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने धौनी को रोने पर मजबूर कर दिया.... 

हम में से हर कोई वर्ल्ड कप जीतना चाहता था और...

हम में से हर कोई वर्ल्ड कप जीतना चाहता था और... 2 / 4

उस इंटरव्यू में धौनी बताते हैं, "भारतीय खिलाडी़ के रूप में य़े हमारे लिए सबसे बड़ी बात थी। आप जान रहे होते हैं कि आप टॉप लेवल पर खेल रहे हैं। हम में से हर कोई वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा होना चाहते हैं। पिछली बार जब हमने वनडे में कोई शानदार जीत हासिल की थी वो 28 साल पहले हुआ था। हम में से हर कोई वर्ल्ड कप जीतना चाहता था और जैसे-जैसे हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंच रहे थे जहां हमें वर्ल्ड कप अपने ड्रेसिंग रूम के तरफ आता हुआ दिख रहा था, आप भावनात्मक हो जाते हैं। अगर आप ध्यान से मैच के बाद का प्रेजेंटेशन देखें तो आपको पता चलेगा कि हर खिलाडी़ के आंखों में आंसू थे।"

अगली स्लाइड में जाने ऐसा क्या हुआ जिससे धौनी रोन पर मजबूर हो गए... 

इतना कहते-कहते धौनी अपनी आंखों से बह रहे आंसू पोंछने लगते हैं...

इतना कहते-कहते धौनी अपनी आंखों से बह रहे आंसू पोंछने लगते हैं...3 / 4

ये पूछने पर की क्या कैप्टन कूल को भी रोना आया था? 

इस पर धौनी ने पूरी साफगोई से जवाब देते हुए कहा, "हां, मैं भी रोया था। आपके पास उसकी तस्वीरें नहीं होंगी। उस वक्त ऐसे इमोशन को रोक पाना मुश्किल होता है। मैं खुद को रोक रहा था, लगातार रोक रहा था। मैं जल्दी से ड्रेसिंग रूम के तरफ जाना चाहता था और वहां मैं अपने दो साथी खिलाड़ियों को रोते हुए देखता हूं जो भागते हुए मेरे पास आते हैं और गले लग जाते हैं। मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैं खुद को रोक नहीं पाया और मैंने जैसे ही सिर उठा के देखा मेरे चारो तरफ लोग घेरे हुए थे। ये सब इतनी तेजी से होता है कि आपके पास इनकी तस्वीरें नहीं होती हैं। आपको बस मैं ऊपर जाता हुआ दिखता हूं। हम सब रो रहे थे। (इतना कहते-कहते धौनी अपनी आंखों से बह रहे आंसू पोंछने लगते हैं।)

अगली स्लाइड में जाने धौनी ने क्या कहा है अगले वर्ल्ड कप को लेकर... 

यही सब फिर से दुहराया जाए...

यही सब फिर से दुहराया जाए... 4 / 4

"हम इंडियन्स इमोशनल होते हैं और इमोशन तब बाहर निकला जब हमें ये एहसास हो गया कि कप हमारा है।" 

इसके बाद जब धौनी से ये पूछा गया था कि अब आगे और क्या चाहते हैं? इस पर धौनी का जवाब था कि, "हां, क्यों न यही सब फिर से दुहराया जाए? जब तक आपके पास सपने नहीं हैं आप खुद को आगे नहीं ले जा सकते हैं।" 

(नोट- इंटरव्यू का यह हिस्सा बीइंग इंडियन से लिया गया है)