फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWC 2019: विजय शंकर नंबर 4 के लिए नहीं हैं 1983 वर्ल्ड कप के इस खिलाड़ी की पसंद

WC 2019: विजय शंकर नंबर 4 के लिए नहीं हैं 1983 वर्ल्ड कप के इस खिलाड़ी की पसंद

ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और आईसीसी विश्व कप 1983 की टीम के सदस्य सैयद किरमानी का मानना है कि आगामी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में अजिंक्य रहाणे को भारतीय दल में शामिल...

WC 2019: विजय शंकर नंबर 4 के लिए नहीं हैं 1983 वर्ल्ड कप के इस खिलाड़ी की पसंद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 May 2019 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और आईसीसी विश्व कप 1983 की टीम के सदस्य सैयद किरमानी का मानना है कि आगामी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में अजिंक्य रहाणे को भारतीय दल में शामिल होना चाहिए था। किरमानी ने कहा, ''मैं चौथे नंबर पर विजय शंकर की जगह केदार जाधव को खिलाना पसंद करूंगा। यदि वह फिट नहीं हैं तो मैं अंबाती रायडू को खिलाऊंगा।''

सैयद किरमानी ने अपने एक कॉलम (TOI) में लिखा, ''विश्व कप टीम में मेरी राय में सिर्फ एक बदलाव होगा मैं विजय शंकर की जगह अंबाती रायडू को रखूंगा। मैं विजय को नंबर 4 पर नहीं खिलाऊंगा। यदि केदार जाधव फिट होते हैं तो वह मेरी पहली पसंद होंगे, इसके बाद रायडू का नंबर आता है।''

ICC World Cup 2019: विराट कोहली ने बांधे धौनी की तारीफों के पुल, जानें क्या कुछ कहा

उन्होंने कहा, ''आईपीएल में केदार जाधव चोटिल हो गए। यह उनके लिए भी खराब पल हैं, संभव है वह वर्ल्ड कप न खेल पाएं। पिछले दो साल में वह टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं- खासकर 50 ओवर के फॉर्मेट में। यदि वह नहीं खेल पाते तो मैं रायडू को खिलाना पसंद करूंगा।''

गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए एक मैच में केदार जाधव को चोट लग गई थी। वह मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं लौटे। हालांकि, सूत्र यह भी बता रहे हैं कि वह 15 दिन में फिट हो जाएंगे। 

ICC World Cup 2019: सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को बताया फेवरेट, जानें क्यों

सैयद किरमानी ने कहा कि उनका भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है, हालांकि उन्हें अभ्यास के लिए भी पिछले कुछ समय से कोई वन डे नहीं खेला है। बावजूद इसके विराट एंड कंपनी को कोई दिक्कत नहीं होगी। किरमानी ने लिखा, ''मैं देख रहा हूं कि दूसरी कई टीमें वनडे खेलने में व्यस्त हैं। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि भारत को इसका कोई नुक्सान नहीं होगा। उन्हें पोजिटिव रहना होगा और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना होगा।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें