फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटअंडर-19 टी20 विश्व विजेता टीम को बीसीसीआई देगा बड़ा इनाम, जय शाह ने ट्वीट करके की घोषणा

अंडर-19 टी20 विश्व विजेता टीम को बीसीसीआई देगा बड़ा इनाम, जय शाह ने ट्वीट करके की घोषणा

भारत ने फाइनल में इंग्लैंड पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

अंडर-19 टी20 विश्व विजेता टीम को बीसीसीआई देगा बड़ा इनाम, जय शाह ने ट्वीट करके की घोषणा
Himanshu Singhएजेंसी,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 10:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। भारत ने पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड पर सात विकेट की दमदार जीत दर्ज की। शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम वैश्विक टूर्नामेंट में वह अंतिम बाधा पार करने में सफल रही जिसे पार करने में सीनियर टीम को कामयाबी नहीं मिल रही थी। 

शाह ने भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्वीट किया, ''भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक वर्ष है।''

शाह ने टीम को इस जीत के लिये बधाई देते हुए बड़े मंच पर दबाव में न आने के लिये खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में खिलाड़ियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच देखने के लिए अहमदाबाद आमंत्रित किया। 

U19W T20 World Cup: फाइनल मुकाबले में धारदार गेंदबाजी का तितास को मिला इनाम, बनीं 'प्लेयर ऑफ द मैच'

शाह ने कहा, ''मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हमसे मिलने और एक फरवरी को तीसरा टी20 देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह विनम्र उपलब्धि निश्चित रूप से एक उत्सव की हकदार है।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।