Women's Premier League 2023: नए टूर्नामेंट में नई पारी शुरू करेंगी मिताली राज, इस टीम में संभालेंगी अहम जिम्मेदारी
Women's Premier League 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज अब नई भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

इस खबर को सुनें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में नए अवतार में नजर आ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिताली नए टूर्मामेंट में नई पारी का आगाज करने जा रही हैं। वह अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मेंटोर जुड़ेंगी। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) डब्ल्यूपीएल के आयोजन की तैयारी में जुटा है। हाल ही में पांच फ्रेंचाइजी (अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली) की घोषणा की गई है, जो पहले सीजन में दमदखम दिखाने उतरेंगी।
बताया जा रहा है कि मिताली डब्ल्यूपीएल में खिलाड़ी के तौर पर खेलने की ख्वाहिशमंद थीं लेकिन टीमों ने कोई खास दिलचस्पी ने दिखाई। क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा "मिताली खेलने के लिए उत्सुक थीं मगर टीमों ने अधिक रुचि जाहिर नहीं की। वह अब मेंटोर के तौर पर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगी।' सूत्र ने आगे कहा, "उनकी वाकई खेलने में दिलचस्पी थी। वह मुंबई से बाहर की टीम के लिए खेलने की ख्वाहिशमंद थीं। लेकिन चीजें उस तरह से नहीं हुईं, जैसा वह चाहती थीं। ऐसे में गुजरात टीम के साथ उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है।"
अहमदाबाद सबस महंगी फ्रेंचाइजी
बीसीसीआई को पांच टीमों की नीलामी से 4669.99 करोड़ रुपये मिले। अहमदाबाद सबसे महंगी फ्रेंचाइजी रही, जिसे अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा। अहमदबाद फ्रेंचाइजी 1289 करोड़ रुपये में बिकी। इसके बाद, मुंबई फ्रेंचाइजी का नंबर है, जो 912.99 करोड़ रुपये में बिकी। इस फ्रेंचाइजी को रिलायंस समूह की मालिकाना हक वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा। गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का आगाज इस साल मार्च में हो सकता है। वहीं, खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में हो सकती है।