फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमहिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने मारी बाजी, सुपरनोवाज को 5 विकेट से दी शिकस्त

महिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने मारी बाजी, सुपरनोवाज को 5 विकेट से दी शिकस्त

बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुने लूस के 21 गेंद में नाबाद 37 रन की मदद से वेलोसिटी ने गत चैम्पियन सुपरनोवा को महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में...

महिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में वेलोसिटी ने मारी बाजी, सुपरनोवाज को 5 विकेट से दी शिकस्त
भाषा,शारजाहThu, 05 Nov 2020 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुने लूस के 21 गेंद में नाबाद 37 रन की मदद से वेलोसिटी ने गत चैम्पियन सुपरनोवा को महिला टी20 क्रिकेट चैलेंज के पहले मैच में बुधवार को पांच विकेट से हरा दिया। सुपरनोवास पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 126 रन ही बना सके। जवाब में वेलोसिटी ने एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 129 रन बनाए। लूस ने 21 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज नौवें ओवर में 38 रन पर आउट हो गए। शेफाली वर्मा 17 और कप्तान मिताली राज सात रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और सुषमा वर्मा ने पारी को संभाला। वेदा ने 28 गेंद में 29 और सुषमा ने 34 गेंद में 33 रन बनाए। वेदा के 13वें ओवर में आउट होने के बाद लूस ने सुषमा के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

ICC ODI Ranking: बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली और रोहित टॉप 2 में, जानें टीम और गेंदबाजी में कौन आगे

इससे पहले वेलोसिटी के लिए बिष्ट के अलावा न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर ले कास्पेरेक ने 23 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने 27 रन देकर दो-दो विकेट लिए। जहांआरा ने विरोधी कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) और चामारा अटापट्टू (44) को आउट किया। श्रीलंका की टी20 कप्तान अटापट्टू और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 47 रन की साझेदारी की जिसे जहांआरा ने तोड़ा। उनका कैच लॉन्ग ऑन पर वेदा कृष्णामूर्ति ने लपका।

जहांआरा ने हरमनप्रीत को भी आउट किया जिन्होंने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमाया। इसके बाद गत चैम्पियन टीम ने चार विकेट 15 रन के भीतर गंवा दिए। चामारी ने 39 गेंद में 44 रन बनाए जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे, जबकि हरमनप्रीत ने दो छक्के और एक चौका जड़ा। इससे पहले वेलोसिटी की स्पिनर ले कास्पेरेक और एकता बिष्ट ने प्रिया पूनिया (11) और जेमिमा रौद्रिगेज (सात) को आउट किया। चामारी अपने अर्धशतक से छह रन पीछे रह गई। उन्होंने मनाली को कवर में और कास्पेरेक को डीप मिडविकेट में छक्का लगाकर रनगति को आगे बढ़ाया।

सुपरनोवाज पारी:
प्रिया पूनिया का कृष्णमूर्ति बो कास्पेरेक 11
चामारी अटापट्टू का कृष्णामूर्ति बो आलम 44
जेमिमा रौद्रिगेज बो बिष्ट  7
हरमनप्रीत कौर का पांडे बो आलम 31
शशिकला सिरिवर्धने रन आउट  18
पूजा वस्त्रकार का कृष्णमूर्ति बो कास्पेरेक 0
राधा यादव का वर्मा बो बिष्ट  2
शकीरा सेलमन बो बिष्ट 5
तानिया भाटिया नाबाद  0

अतिरिक्त: आठ रन
कुल योग: 20 ओवर में आठ विकेट पर 126 रन 
विकेट पतन: 1-30, 2-42, 3-89, 4-111, 5-117, 6-120, 7-126, 8-126

वेलोसिटी गेंदबाजी:
पांडे 4-0-18-0
आलम 4-0-27-2
कास्पेरेक 4-0-23-2
बिष्ट 4-0-22-3
दक्षिणी 3-0-23-0
लूस 1-0-11-0

वेलोसिटी पारी:
डी वियाट का भाटिया बो खाका  0
शेफाली वर्मा का सेलमान बो खाका  17
मिताली राज का सेलमान बो सिरिवर्धने 7
वेदा कृष्णामूर्ति का जयांगानी बो यादव  29
सुषमा वर्मा का कौर बो पूनम यादव 34
सूने लूस नाबाद 37
शिखा पांडे नाबाद 2

अतिरिक्त: तीन रन
कुल योग: 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन
विकेट पतन: 1-0, 2-17, 3-38, 4-65, 5-116

सुपरनोवाज गेंदबाजी:
खाका 4-1-27-2
सेलमान 4-0-19-0
यादव 4-0-25-1
पूनम 4-0-27-1
सिरिवर्धने 3.5-0-30-1

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें