फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटधौनी-विलियमसन की धमाकेदार भिड़ंत से पहले वानखेड़े में खेला जाएगा ये 'स्पेशल' मैच

धौनी-विलियमसन की धमाकेदार भिड़ंत से पहले वानखेड़े में खेला जाएगा ये 'स्पेशल' मैच

आईपीएल का 11वां सीजन अपने धमाकेदार अंत की ओर आ गया। मंगलवार को धौनी के धुरंधरों और हैदराबाद के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल सकते हैं। हालांकि आईपीएल के पहले क्वालीफायर से पहले महिलाओं का टी-20...

धौनी-विलियमसन की धमाकेदार भिड़ंत से पहले वानखेड़े में खेला जाएगा ये 'स्पेशल' मैच
मुंबई, एजेंसीMon, 21 May 2018 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल का 11वां सीजन अपने धमाकेदार अंत की ओर आ गया। मंगलवार को धौनी के धुरंधरों और हैदराबाद के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल सकते हैं। हालांकि आईपीएल के पहले क्वालीफायर से पहले महिलाओं का टी-20 प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। भारत समेत दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों से सजे इस मैच में दो टीमों, ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच भिड़ंत होगी।

IPL2018: पोंटिंग का खुलासा, बताया मैक्सवेल के फ्लॉप होने का कारण!

आईपीएल 2018 का पहला प्लेऑफ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले ही महिला प्रदर्शनी टी-2० मैच का आयोजन किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस मैच के आयोजन का फैसला लिया है। 

IPL 2018:शानदार फॉर्म के लिए शेन वाटसन ने कहा,'Thank You MS DHONI'

इस मैच में महिला क्रिकेट की कई बड़ी खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। ट्रेलब्लेजर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना हैं तो वहीं सुपरनोवा टीम की कमान भारत की धोकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को दी गई है। स्मृति की टीम में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स और भारत की झूलन गोस्वामी शामिल हैं। वहीं सुपरनोवा टीम में मेग लेनिंग, एलिस पैरी और सोफी डेविने जैसी खिलाड़ी शामिल हैं। 

IPL2018: पंजाब को धूल चटाकर 'कैप्टन कूल' ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

महिला आईपीएल टीमें: 

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), दीप्ती शमार्, बेथ मूनी, जेमिमाह रोड्रिगेज, डेनिएल हाजेल, शिखा पांडे, लिया ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डायलान हेमलता। 

आईपीएल सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेग लेनिंग, डेनियल व्याट, सोफी डेविने, एलिसा पैरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वास्त्राकर, मेगन शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें