फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWomen's T20 World Cup: कप्तान हरमनप्रीत ने बताया क्यों बढ़ गया है टीम पर दबाव

Women's T20 World Cup: कप्तान हरमनप्रीत ने बताया क्यों बढ़ गया है टीम पर दबाव

अगले महीने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 में हिस्सा लेना है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की मानें तो ये महिला टी20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। हरमनप्रीत...

Women's T20 World Cup: कप्तान हरमनप्रीत ने बताया क्यों बढ़ गया है टीम पर दबाव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 Oct 2018 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अगले महीने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 में हिस्सा लेना है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की मानें तो ये महिला टी20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। हरमनप्रीत के मुताबिक पिछले कुछ सालों में भारत समेत हर महिला क्रिकेट टीम के फैन्स बढ़ें हैं और इसीलिए टीम पर उनकी उम्मीदों का भार भी होगा।

हरमनप्रीत का मानना है कि इस वजह से टीम पर पहले से ज्यादा दबाव हो सकता है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 9 से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेला जाना है। इसमें भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप की संभावनाओं और चुनौतियों को लेकर आईसीसी के लिए एक कॉलम लिखा है। हरमनप्रीत के मुताबिक, ‘वेस्टइंडीज में हवा सबसे बड़ी मुश्किल होती है, इससे सिर्फ कैच ही प्रभावित नहीं होते, बल्कि इससे बतौर कप्तान, गेंदबाज और बल्लेबाज काफी अंतर आ जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें काफी सोचना समझना होगा कि गेंदबाज को किस छोर से लगाया जाए और किस छोर पर कौन सा शॉट ठीक रहेगा। इस टूर्नामेंट में जाने से पहले हमें रणनीति बनानी होगी।’

ind vs wi: विराट का U-turn, 10K रन के बाद कहा- अभी बहुत साल खेलना है- देखें VIDEO

ind vs wi: टीम में नहीं चुने गए केदार जाधव तो कही ये बड़ी बात, चयनकर्ताओं को देनी पड़ी सफाई

हरमनप्रीत ने कहा, ‘कैरेबियाई सरजमीं पर बहुत अलग तरह के हालात होते हैं। उनके स्थानीय टूर्नामेंट के स्कोर को देखते हुए पिच थोड़ी धीमी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सारे मैच दोपहर में हैं, इसलिए ओस हमारे लिए परेशानी का कारण नहीं होगी। लेकिन डे-नाइट मैचों में शाम में ग्रिप को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है।’ महिलाओं की भारत ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ए टीम से मैच खेल रही है। इसे वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा बताया जा रहा है।

विराट कोहली के बारे में आप कितना जानते हैं?

Quiz Closed

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें