सुरेश रैना ने महिला आईपीएल को क्रिकेट की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया, बोले- चाहता हूं मेरी बेटी बड़ी होकर क्रिकेटर बने और IPL खेले
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि महिला आईपीएल क्रिकेट की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।
इस खबर को सुनें
सुरेश रैना ने कहा कि महिला आईपीएल क्रिकेट की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। मैं खुद भी चाहता हूं कि मेरी बेटी बड़ी होकर क्रिकेटर बने और आईपीएल खेले। पुरुष आईपीएल के बारे में उन्होंने कहा कि आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के शामिल हो रहे हैं।
रैना ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इससे घरेलू क्रिकेट में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। शिवम मावी वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। यह अन्य क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगा। यह बात गुरुवार को रणजी मैच देखने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कही। उनके साथ पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।
अफेयर के चक्कर में बुरे फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, गर्लफ्रेंड ने मारा थप्पड़; कैमरे में कैद हुई लड़ाई
तेज गेंदबाज तैयार कर रही मेरठ की धरती
सुरेश रैना ने कहा कि मेरठ की धरती से इस समय कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। मेरठ की धरती से तेज गेंदबाजों की खेप तैयार हो रही है। प्रवीण कुमार से लेकर भुवनेश्वर, सुदीप त्यागी, कार्तिक त्यागी और अब शिवम मावी ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाया है। मेरठ से बल्लेबाज भी अच्छे निकाल रहे है। प्रियम गर्ग, समीर रिजवी जैसे बल्लेबाज लगातार भारतीय टीम के लिए दस्तक दे रहे हैं।