फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट विंडीज-ए के खिलाफ पृथ्वी शॉ का शतक, इंडिया-ए की जोरदार वापसी

विंडीज-ए के खिलाफ पृथ्वी शॉ का शतक, इंडिया-ए की जोरदार वापसी

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 101) के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल (नाबाद 56) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना कोई विकेट...

 विंडीज-ए के खिलाफ पृथ्वी शॉ का शतक, इंडिया-ए की जोरदार वापसी
एजेंसी।,बेकेनहम। Fri, 06 Jul 2018 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 101) के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल (नाबाद 56) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना कोई विकेट खोए 159 रन बना लिए हैं। इंडिया-ए अपनी पहली पारी में 133 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज-ए ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाकर 250 रनों की बढ़त हासिल की थी। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय शॉ 74 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन, जबकि मयंक 71 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

इंडिया-ए अभी वेस्टइंडीज-ए की पहली पारी के स्कोर से 91 पीछे है। वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 148 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 383 रन बनाकर ऑलआउट हुई। सुनील अम्ब्रिस ने 165 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 128 रनों की शतकीय पारी खेली। कैरिबियाई कप्तान शमारह ब्रूक्स ने 91 और रेमोन रेफर ने 52 रन का योगदान दिया। इंडिया-ए की तरफ से अंकित राजपूत ने चार, शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी ने दो-दो तथा विजय शंकर ने एक विकेट हासिल  किया। वेस्टइंडीज-ए ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 42 रन जोड़कर गंवाए।

शर्मनाक हार की कगार पर बांग्लादेश, ऐतिहासिक जीत की ओर वेस्टइंडीज

INDvsENG:दूसरा T20 जीतकर भारत के नाम होगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें