Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़wisden announced all-time India Test XI according to the ICC rankings ms dhoni virat kohli kapil dev sachin tendulkar

विजडन ने चुनी भारत की ऑलटाइम टेस्ट XI, जानें विराट कोहली-एमएस धोनी में से किसे बनाया कप्तान

आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब भारत के खिलाड़ी इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएंगे। तीन महीने से ज्यादा लंबे इस दौरे पर टीम छह टेस्ट खेलेगी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 22 May 2021 05:41 AM
share Share

आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब भारत के खिलाड़ी इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएंगे। तीन महीने से ज्यादा लंबे इस दौरे पर टीम छह टेस्ट खेलेगी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भी शामिल है। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे से पहले क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से अपनी ऑलटाइम भारतीय टेस्ट इलेवन का चयन किया है। खास बात यह है कि इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है।

इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाजों की बात की जाए तो विजडन ने महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और टेस्ट स्पेशलिस्ट राहुल द्रविड़ को चुना है। यहां टीम के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का न होना थोड़ा हैरानी भरा है। टीम के मिडिल ऑर्डर पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं। तीसरे और चौथे नंबर के लिए विजडन ने क्रमश: चेतेश्वर पुजारा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना है। इस टीम में पांचवें नंबर पर कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है।

विजडन ने विकेटकीपर के तौर पर युवा ऋषभ पंत को चुना है, जो हाल ही में स्थगित हुई आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे। पंत को इस टीम में जगह मिलना उनके ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम है। टीम में सातवें नंबर पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव को चुना गया है। हैरानी वाली बात यह है कि विजडन ने इस टीम में तीन स्पिनरों को चुना है, जिसमें अनिल कुंबले, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का नाम शामिल है। टीम में अन्य स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है।

विजडन की ऑलटाइम भारतीय टेस्ट XI: सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली(कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), कपिल देव, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें