फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL2018: क्या राजस्थान रॉयल्स से फिर जुड़ेंगे शेन वॉर्न, जवाब ये रहा...

IPL2018: क्या राजस्थान रॉयल्स से फिर जुड़ेंगे शेन वॉर्न, जवाब ये रहा...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में एक बार फिर स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का करिश्मा देखने को मिल सकता है। वॉर्न 2011 में आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 07 Feb 2018 08:09 AM

वॉर्न की राजस्थान रॉयल्स में वापसी!

वॉर्न की राजस्थान रॉयल्स में वापसी!1 / 2

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और स्पिन के जादूगर माने जाने वाले शेन वॉर्न ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन को लेकर एक खुलासा किया है। आईपीएल-11 के लिए खिलाड़ियों की जब नीलामी चल रही थी, तब से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वॉर्न एक बार फिर आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।

अब वॉर्न ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है। हालांकि अभी उन्होंने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि वो किस टीम से जुड़ेंगे और उनका रोल क्या होगा। वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा, 'इस सप्तान मैं एक घोषणा करूंगा और मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं और हां, ये आईपीएल 2018 से जुड़ी घोषणा होगी।'

PAK ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं तो बस वहां...

कोहली के पूर्व कोच ने उठाए उनकी कप्तानी पर सवाल, कहा बेहतर लीडर बननें के लिए....

राजस्थान रॉयल्स शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में चैंपियन बन चुका है। शेन वॉर्न तब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। आगे की स्लाइड में जानें किस टीम से जुड़ सकते हैं वॉर्न और साथ ही लोग उनकी ट्वीट पर किस तरह के कमेंट्स कर रहे हैं...

2011 में की थी संन्यास की घोषणा

2011 में की थी संन्यास की घोषणा2 / 2

साल 2011 में शेन वॉर्न ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी। तब वॉर्न ने कहा था कि खिलाड़ी के तौर पर ये उनका आखिरी आईपीएल होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम चार साल बिना वॉर्न के खेली। 2015 में टीम को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के लिए बैन कर दिया गया था।

दो साल बाद राजस्थान रॉयल्स टीम की वापसी हो रही है और माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स टीम एक बार फिर कोच या मेंटर के तौर पर वॉर्न को अपने साथ जोड़ेगी। वॉर्न की आईपीएल में वापसी को लेकर फैन्स कुछ इस तरह के रिऐक्शन्स दे रहे हैं...