फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए छोड़ा था IPL, अब जानिए क्या बोले मिशेल स्टार्क

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए छोड़ा था IPL, अब जानिए क्या बोले मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा नहीं होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, जो कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित...

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए छोड़ा था IPL, अब जानिए क्या बोले मिशेल स्टार्क
एजेंसी,मेलबर्नTue, 04 Aug 2020 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा नहीं होंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, जो कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था। स्टार्क ने कहा है कि उन्हें आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा कि वो आने वाले समर सीजन की तैयारी करके खुश हैं।

गंभीर के साथ रिश्ते पर बोले अफरीदी- मैदान के बाहर सब दोस्त होने चाहिए

स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाने के लिए आईपीएल से हट गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया। दो साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले 30 साल के स्टार्क ने कहा, 'मुझे पता है कि दूरदर्शिता शानदार चीज है और अब आईपीएल अलग समय पर हो रहा है लेकिन नहीं, मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा।' उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी जब सितंबर में आईपीएल में खेल रहे होंगे तो मुझे ट्रेनिंग में समय बिताकर खुशी होगी। मैं गर्मियों के लिए तैयार हो रहा हूं।'

जब रोशन महानामा को दो बार लगी वसीम अकरम की गेंद- VIDEO

'अगले साल आईपीएल खेलने के बारे में सोचूंगा'

स्टार्क ने कहा, 'अगले साल आईपीएल होगा और मुझे अगर खेलने की इच्छा होगी या मेरे आसपास के लोग चाहेंगे तो निश्चित तौर पर मैं इस पर विचार करूंगा लेकिन इस साल मैं अपने फैसले को लेकर काफी सहज हूं।' स्टार्क को 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने खरीदा था, लेकिन वो चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे और  फिर नवंबर में उन्हें रिलीज कर दिया गया। यह तेज गेंदबाज इस समय न्यू साउथ वेल्स की टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे की पुष्टि होने का इंतजार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने हैं। सीरीज 4 सितंबर से खेली जानी है, लेकिन यह देश की सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें