वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर दिखा दिया है कि टी20 फॉर्मेट में उनके जैसे बिग हिटर कम ही हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पोलार्ड ने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़ डाले। अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली थी, और उनके तीसरे ओवर में पोलार्ड ने उनकी हैट्रिक की खुशी को गम में बदल डाला। पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर गए। पोलार्ड
Previously ,Herschelle Gibbs, Yuvraj Singh, & Now KIERON POLLARD
— 🏃♀️··🚶♂️ (@likith_09) March 4, 2021
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣🔥 picha kotudu kotadu ga😂
bowler: Akila Dananjaya #WIvSL #KieronPollard pic.twitter.com/vFGceXwwnJ
पोलार्ड के छह छक्के कुछ ऐसे पड़े
पहला छक्का लॉन्ग ऑन पर, दूसरा स्ट्रेट, तीसरा लॉन्ग ऑफ, चौथा मिड विकेट, पांचवां स्ट्रेट और छठा मिड विकेट पर। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के का रिकॉर्ड हर्षल गिब्स ने बनाया था। 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए। इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में पहली बार एक ओवर में छह छक्के युवराज सिंह ने लगाए। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर युवी ने छह छक्के ठोके थे।
मैच रिपोर्ट
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। ओबेड मैकॉय ने दो, जबकि केविन सिनक्लेयर, फीडेल एडवर्ड्स, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया।
जवाब में वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत मिली, लेंड्ले सिमंस और एविन लुइस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी की और 3.1 ओवर तक स्कोर 52 तक पहुंचा दिया। धनंजय ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को मैच में वापसी दिलाई, लेकिन कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया। पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए और होल्डर 24 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वेस्टइंडीज ने 13.1 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।