फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019 WIvBAN: शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के खाते में जुड़े पांच धांसू रिकॉर्ड्स

ICC World Cup 2019 WIvBAN: शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के खाते में जुड़े पांच धांसू रिकॉर्ड्स

ICC World Cup 2019 WI vs BAN Shakib Al Hasan: मौजूदा आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट का 23वां मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉन्टन में खेला गया। शाकिब अल हसन की रिकॉर्ड 124 (नॉटआउट) रनों की पारी के...

ICC World Cup 2019 WIvBAN: शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के खाते में जुड़े पांच धांसू रिकॉर्ड्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,टॉन्टनTue, 18 Jun 2019 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Cup 2019 WI vs BAN Shakib Al Hasan: मौजूदा आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट का 23वां मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉन्टन में खेला गया। शाकिब अल हसन की रिकॉर्ड 124 (नॉटआउट) रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। बांग्लादेश ने 322 रनों के लक्ष्य का पीछा 41.3 ओवर में महज तीन विकेट गंवाकर कर लिया। शाकिब के लिए मौजूदा विश्व कप अभी तक काफी शानदार रहा है। फिलहाल वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

ICC CWC 2019 : शाकिब ने ठोका नाबाद शतक, बांग्लादेश ने विंडीज को 7 विकेट से हराया

ICC CWC 2019: वसीम अकरम बोले: हार-जीत खेल का हिस्सा, पर बिना लड़े हारना ठीक नहीं

इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। एक नजर डालते हैं बांग्लादेश और शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुए पांच धांसू रिकॉर्ड्स परः

वनडे में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा बार लगातार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजः

5- तमीम इकबाल (11 मार्च 2012 से 30 नवंबर 2012 के बीच)
5*- शाकिब अल हसन (15 मई 2019 से अभी तक)

बांग्लादेश के लिए विश्व कप में चौथे विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिपः

189*- शाकिब अल हसन और लिटन दास, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2019
89- मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसनि, भारत के खिलाफ, 2007
82- इमरुल काएस और शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के खिलाफ, 2011
59*- शाकिब अल हसन और मोहम्मद अशरफुल, बरमुडा के खिलाफ, 2007

विश्व कप 2019 में बेस्ट पार्टनरशिपः

189*- शाकिब अल हसन और लिटन दास (वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे विकेट के लिए)
173- एरन फिंच  और स्टीव स्मिथ (श्रीलंका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए)
146- एरन फिंच और डेविड वॉर्नर (पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए)
142- शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए)

विश्व कप मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछाः

322, बांग्लादेश के खिलाफ, सात विकेट से जीत, टॉन्टन 2019
305, आयरलैंड के खिलाफ, चार विकेट से जीत, नेल्सन 2015
301, इंग्लैंड के खिलाफ, एक विकेट से जीत, ब्रिजटाउन, 2007

विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रनः

384* शाकिब अल हसन (4 मैचों में, 2019)
365 महमूदुल्लाह (6 मैचों में, 2015)
298 मुशफिकुर रहीम (6 मैचों में, 2015)

मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में शाकिब इस समय नंबर-1 बने हुए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरन फिंच हैं। शाकिब के खाते में 4 पारियों में 384 रन हैं, जबकि फिंच के खाते में पांच पारियों में 343 रन हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें