Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Suryakumar Yadav is not able to make place in ODI team Will there be backup players in the World Cup 2023 as well

टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव क्यों नहीं बना पा रहे ODI टीम में जगह? क्या वर्ल्ड कप में भी रहेंगे बैकअप खिलाड़ी?

सूर्यकुमार यादव ने 16 वनडे मुकाबलों में 32 की औसत से 384 ही रन बनाए हैं। अभी कुछ समय के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन हर कोई इस खिलाड़ी की काबलियत से वाकिफ है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 06:09 AM
share Share

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के नाम पर खूब चर्चा हो रही थी। क्रिकेट के गलियारों में बातें थी कि क्या बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यह दोनों खिलाड़ी प्लेइंग XI में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी, वहीं ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे के आखिरी वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था।

'उनके बारे में जो कुछ सुना है, उसे देखते हुए...', अश्विन का तिलिस्म तोड़ने की फिराक में लाबुशेन, नंबर वन बल्लेबाज ने कही दिल की बात

ईशान किशन को लेकर तो कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि उनके लिए यह फैसला लेना कठिन था, मगर किशन को अपने मौके के लिए इंतजार करना होगा। मगर सूर्यकुमार यादव को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की थी। पहले दो वनडे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है जिसके बाद एक बार फिर SKY को टीम में जगह दिए जाने की बातें तेज हो गई है। दरअसल, आखिरी मैच में भारत बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। लेकिन सूर्या को वनडे फॉर्मेट में मौका मिलना अभी भी मुश्किल है।

टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज को वनडे क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस साल वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज अधिक से अधिक मैच खेले, वहीं गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए वह कुछ बदलाव कर सकते हैं। अगर भारतीय टॉप 6 की बात करें तो यहां अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है या स्वास्थ्य कारणों के चलते मैच नहीं खेल पाता तभी सूर्या को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

रोहित और शुभमन गिल में से अगर कोई बाहर होता है तो ईशान किशन को मौका मिलेगा, वहीं अन्य खिलाड़ी को रेस्ट दिए जाने पर ही सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा। अगर इन खिलाड़ियों के बैटिंग औसत की बात करें तो विराट कोहली का वनडे में औसत 57.48 का है, वहीं श्रेयस अय्यर का 46.85, केएल राहुल का 45.44 और हार्दिक पांड्या का 33.4 है। हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं तो उनकी जगह तो सूर्या का आना काफी मुश्किल हैं, वहीं अन्य बल्लेबाजों के बेहतरीन औसत को देखते हुए सूर्या का 50 ओवर फॉर्मेट में प्रदर्शन थोड़ा फीका है।

सूर्यकुमार यादव ने 16 वनडे मुकाबलों में 32 की औसत से 384 ही रन बनाए हैं। अभी कुछ समय के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन हर कोई इस खिलाड़ी की काबलियत से वाकिफ है कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा तो वह उसे दोनों हाथों से लपकेंगे। आगामी वर्ल्ड कप में भी सूर्या बैकअप खिलाड़ी के रूप में चुने जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें