फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटIND vs SL: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल से पहले क्यों शिवम दुबे आए बैटिंग करने? असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने किया एक्सप्लेन

IND vs SL: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल से पहले क्यों शिवम दुबे आए बैटिंग करने? असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने किया एक्सप्लेन

इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई हुआ, जबकि दूसरा मैच श्रीलंका ने जीता। भारतीय टीम आलोचकों के निशाने पर है।

IND vs SL: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल से पहले क्यों शिवम दुबे आए बैटिंग करने? असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने किया एक्सप्लेन
Namita Shuklaपीटीआई,कोलंबोMon, 05 Aug 2024 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जिस तरह से भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने प्रदर्शन किया है, उसे देखकर झटका लगा है। तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका 1-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 7 अगस्त को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर ही खेला जाना है। कोलंबो में ही सीरीज के पहले दो मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच टाई हुआ, जबकि दूसरा मैच श्रीलंका ने 32 रनों से जीत लिया। दोनों मैचों में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कोई भी नहीं चल पाया। अभिषेक नायर से जब पूछा गया कि क्या मिडिल ऑर्डर के बैटर्स के प्रदर्शन से उनको झटका लगा है, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। इसके अलावा अभिषक ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर भी खुलकर बात की।

नायर ने इसके अलावा हार का ठीकरा पिच पर भी फोड़ते हुए कहा कि विकेट काफी स्पिन ले रहा था और ऐसे में मैच किसी भी तरफ पासा पलट सकता था। भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी खुलकर सामने आई जब उसे दूसरे वनडे में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। नायर ने मैच के बाद कहा, ‘यह चौंकाने वाला था लेकिन आप जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में मैच का पासा किसी भी तरह पलट सकता था क्योंकि पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी।’

भारत की हार का मुजरिम कौन? रोहित-गंभीर की ये चाल समझ के परे

भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 42.2 ओवर में 208 रन पर आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। नायर ने कहा, ‘अगर आप पहले मैच पर भी गौर करो तो नई गेंद से रन बनाना थोड़ा आसान था। गेंद के पुरानी पड़ जाने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं था खासकर जबकि आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे हों। कुछ मौकों पर मुश्किल परिस्थितियों में खासकर 50 ओवर के फॉर्मेट में ऐसा होता है।’

श्रीलंका के गुमनाम प्लेयर ने लूटी महफिल, सुबह ही हुई थी टीम में एंट्री

भारत के सहायक कोच ने कहा कि टीम मैनेजमेंट उन चीजों पर गौर करेगा जो अभी तक टीम के अनुकूल नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें उन चीजों पर गौर करना होगा जिन पर सुधार करने की जरूरत है। हमें इस पर विचार करना होगा कि लगातार दूसरे मैच में ऐसा क्यों हुआ। पहले मैच में हम कुछ हद तक साझेदारियां निभाने में सफल रहे थे लेकिन इस मैच में हमने लगातार विकेट गंवाए ।’ भारत ने अपने मिडिल ऑर्डर में बदलाव करके शिवम दुबे को चौथे नंबर पर जबकि श्रेयस अय्यर को छठे और केएल राहुल को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन यह तीनों नहीं चल पाए।

बैटिंग पोजिशन पर क्या बोले अभिषेक नायर

नायर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि खेल में बैटिंग पोजीशन तभी मायने रखती है जब आप मैच के अलग-अलग चरणों में खेल रहे हैं। हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए और तब मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। मेरा मानना था कि ऐसा करना सही था और जब यह नहीं चल पाता है तो अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। मेरा मानना है कि अगर मिडिल ऑर्डर का बैटर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा हो तो उसे देखते हुए यह फैसला सही था।’