फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: अश्विन-मोर्गन विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के गिलेस्‍पी ने अपने ही देश के शेन वॉर्न को जमकर लताड़ा, पढ़ाया खेल भावना का पाठ

IPL 2021: अश्विन-मोर्गन विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के गिलेस्‍पी ने अपने ही देश के शेन वॉर्न को जमकर लताड़ा, पढ़ाया खेल भावना का पाठ

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच रन लेने को लेकर हुआ विवाद अब चर्चा का विषय बना हुआ है। कोलकाता और दिल्ली के बीच पिछले...

IPL 2021: अश्विन-मोर्गन विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के गिलेस्‍पी ने अपने ही देश के शेन वॉर्न को जमकर लताड़ा, पढ़ाया खेल भावना का पाठ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 03 Oct 2021 04:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच रन लेने को लेकर हुआ विवाद अब चर्चा का विषय बना हुआ है। कोलकाता और दिल्ली के बीच पिछले सप्ताह आईपीएल 2021 के 41वें मैच में कप्तान मोर्गन और अश्विन के बीच कहासुनी हुई थी। मामला यहां तक बढ़ गया था कि इसको सुलझाने के लिए कोलकाता के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बीच में कूदना पड़ा था। यह वाकया उस समय का था, जब दिल्ली की पारी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत और अश्विन बैटिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अश्विन के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया था। हालांकि वॉर्न के ही पूर्व टीम साथी क्रिकेटर जेसन गिलेस्‍पी ने खेल भावना को लेकर वॉर्न पर पलटवार किया है। 

वॉर्न ने इस मामले में ट्वीट करके मोर्गन का सपोर्ट किया था और कहा था, 'दुनिया को इस विषय और अश्विन पर विभाजित नहीं होना चाहिए। यह बहुत आसान है- यह खराब है और दोबारा कभी नहीं होना चाहिए। अश्विन दोबारा ऐसा क्‍यों कर रहे, मेरे ख्‍याल से इयोन मोर्गन को उन्‍हें दबाने का पूरा अधिकार है।' वॉर्न के ट्वीट पर अब गिलेस्‍पी ने अश्विन का सपोर्ट किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने वॉर्न के ट्वीट की पहली कुछ लाइनों को उपयोग करते हुए लिखा कि खिलाड़ी को अधिकार है कि उसे कैसे खेलना है जब तक वो किसी भी निर्धारित नियमों का उल्लंघन नहीं करते हैं।

गिलेस्पी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दुनिया को इस विषय और अश्विन पर विभाजित नहीं होना चाहिए। यह बहुत आसान है- यह खराब है और दोबारा कभी नहीं होना चाहिए। हम खिलाड़ी पर दोष क्‍यों मढ़ते हैं, जो खेल के नियम के अंतर्गत खेल रहा है? मेरा मानना है कि खिलाड़‍ियों को एमसीसी द्वारा बनाए गए खेल के कानून के अंतर्गत खेलने का पूरा अधिकार है।'

एमएसके प्रसाद ने इस स्पिनर को T20 World Cup टीम में शामिल करने की मांग की, बोले- उन्होंने कभी अपने कप्तान को निराश नहीं किया

इस पूरे घटना के बाद अश्विन ने एकसाथ कई ट्वीट करके अपनी सफाई दी थी। अश्विन ने यह भी बताया कि उन्‍हें नहीं पता था कि गेंद पंत को लगकर गई है। उन्होंने कहा था, ' अगर मैं देख भी लेता कि पंत के हाथ पर गेंद लगकर गई है तो भी दौड़ता क्‍योंकि खेल के कानून के मुताबिक यह गैरकानूनी नहीं है। सही मुद्दा खोजकर विचार रखें। प्रत्‍येक खिलाड़ी को अधिकार है कि वह किस तरह खेलना चाहता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें