बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन और कौन लेगा विकेट?, ऑस्ट्रेलिया के 4 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा। ऑस्ट्रेलिया के 4 दिग्गजों ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है। सभी के नाम अलग-अलग हैं।

इस खबर को सुनें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब चर्चा जोरों पर हैं। हर कोई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी कर रहा है। अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के चार दिग्गजों ने भी प्रिडिक्शन किया है कि इस सबसे ज्यादा चर्चित टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा?
फॉक्स क्रिकेट पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, एलन बॉर्डर, कैरी ओकीफे और ईशा गुहा ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा। हालांकि, सभी ने अलग-अलग नाम बताए हैं, लेकिन दो दिग्गजों ने स्टीव स्मिथ को सीरीज का टॉप स्कोरर चुना है।
एलन बॉर्डर ने भविष्यवाणी की है कि स्टीव स्मिथ टेस्ट सीरीज के टॉप स्कोरर होंगे, जबकि सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव को मिलेंगे। वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने उस्मान ख्वाजा को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर चुना है, जबकि सबसे ज्यादा विकेट गिलक्रिस्ट के मुताबिक, पैट कमिंस को मिलने वाले हैं। कैरी ओकीफे की राय इससे अलग है।
कैरी ओकीफे के मानना है चेतेश्वर पुजारा टॉप स्कोरर होंगे और सीरीज के मोस्ट विकेट टेकर नाथन लियोन होंगे। वहीं, पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में चुना है, जबकि सबसे ज्यादा विकेट उनके मुताबिक अक्षर पटेल को मिलने वाले हैं। गुहा ही एकमात्र क्रिकेट एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने भारत की जीत का प्रिडिक्शन किया है।