क्या कश्मीर में हैं और भी उमरान मलिक? वसीम बशीर की रफ्तार उड़ा देगी होश- Video
उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में चमकने के बाद चर्चा में आया, उमरान मलिक की तरह वसीम बशीर की रफ्तार भी होश उड़ाने वाली है।

इस खबर को सुनें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के बैटिंग अप्रोच को लेकर तो आलोचना हुई ही, साथ ही तेज गेंदबाजों की रफ्तार भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिरदर्द बनी रही। दुनिया के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए कि टीम इंडिया ने उमरान मलिक को क्यों मौका नहीं दिया। उमरान लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम रखते हैं, वहीं अब जम्मू और कश्मीर के एक और गेंदबाज का नाम सामने आ रहा है, जो इतनी ही तेजी से गेंदबाजी कर लेता है। 24 साल के वसीम बशीर कश्मीर के लिए खेलते हैं, और 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं।
उनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बशीर फिलहाल जम्मू एंड कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए वह रजिस्टर कर सकते हैं और फ्रेंचाइजी टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।
बशीर डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी तेजी से प्रभावित कर रहे हैं। बशीर की रफ्तार ही उनकी यूएसपी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों बशीर की गेंदबाजी का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो टूर्नामेंट की सबसे फास्ट गेंद भी थी।