फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNo-1 ODI बैटर बाबर आजम या No-2 शुभमन गिल में कौन है बेहतर? देखें 35 ODI मैचों के बाद क्या कहते हैं आंकड़े

No-1 ODI बैटर बाबर आजम या No-2 शुभमन गिल में कौन है बेहतर? देखें 35 ODI मैचों के बाद क्या कहते हैं आंकड़े

आईसीसी वनडे इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भारत के शुभमन गिल विराजमान हैं। गिल और बाबर के बीच तुलना पहली 35 पारियों के बाद की गई है।

No-1 ODI बैटर बाबर आजम या No-2 शुभमन गिल में कौन है बेहतर? देखें 35 ODI मैचों के बाद क्या कहते हैं आंकड़े
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर-1 टीम बनकर उतरेगी, वहीं वनडे बैटर्स की रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे पायदान पर हैं। आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बने हुए हैं, हालांकि गिल उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं और वर्ल्ड कप के बीच वह नंबर-1 ODI बल्लेबाज भी बन सकते हैं। गिल अपने करियर में 35 वनडे इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं और बाबर 105 पारियां खेल चुके हैं। बाबर और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना तो कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब गिल की तुलना भी बाबर से की जाने लगी है। बाबर ने अपनी पहली 35 वनडे पारियों में कितने रन बनाए और गिल ने कितने रन बना लिए हैं, किसका औसत बेहतर है, किसने ज्यादा शतक लगाए हैं, किसका स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है, चलिए स्टैट्स की तुलना करके देखते हैं कि कौन है बेहतर बैटर?

इसे भी पढ़ेंः अय्यर ने किसे डेडिकेट किया अपना शतक, फोटो शेयर कर लिखा- उन सबके लिए...

गिल की बात करें तो उन्होंने 35 मैचों की 35 पारियों में 66.10 के औसत से, 102,84 के स्ट्राइक रेट से, 1917 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने कुल छह शतक और नौ अर्धशतक ठोके हैं। गिल ने पहली 35 पारियों में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। गिल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ा है। गिल के लिए 2023 अभी तक बहुत शानदार रहा है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया में अपनी जगह भी एकदम पक्की कर ली।

नंबर-4 पर अय्यर को मिलेगी सूर्या से टक्कर? WC से पहले बढ़ा सिरदर्द

अब बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने पहली 35 पारियों में 58.60 की औसत और 85.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 1758 रन बनाए हैं। बाबर स्ट्राइक रेट के मामले में गिल से काफी ज्यादा पीछे हैं, जबकि उनका औसत भी गिल से कम ही है। बाबर इन सबमें एक ही चीज में गिल से आगे हैं और वह है सेंचुरी। बाबर ने पहली 35 वनडे पारियों में सात शतक लगा लिए थे, हालांकि उनके खाते में सात ही अर्धशतक हैं। बाबर ने अगर 14 50+ स्कोर बनाए, तो गिल ने कुल 15 50+ स्कोर बनाए हैं। दोनों के बेस्ट स्कोर की बात करें तो बाबर का हाइएस्ट स्कोर पहली 35 पारियों में नॉटआउट 125 का था, जबकि गिल का हाइएस्ट स्कोर 208 रनों का है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें