फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कौन है आगे विराट कोहली या रोहित शर्मा? जानें टॉप-5 बैटर्स के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कौन है आगे विराट कोहली या रोहित शर्मा? जानें टॉप-5 बैटर्स के आंकड़े

टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, विराट कोहली या रोहित शर्मा? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कौन है आगे विराट कोहली या रोहित शर्मा? जानें टॉप-5 बैटर्स के आंकड़े
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 04:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 20 सितंबर से खेली जानी है। एशिया कप में जिस तरह से विराट कोहली का बल्ला चला, उसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी, लेकिन इसके अलावा एक और ऐसी बात है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड जबर्दस्त है। दुनिया भर में विराट इकलौते ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 700 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं।

एशिया कप में कहां हुई थी भारत से चूक, पूर्व अफगान कप्तान ने समझाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं शिखर धवन, वहीं तीसरे नंबर पर आता है कप्तान रोहित शर्मा का नाम। चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं और पांचवें नंबर पर युवराज सिंह।

आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं समेत भारत की WC तैयारियों पर उठाए सवाल

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 पारियों में 146.23 के स्ट्राइक रेट और 59.83 के औसत से कुल 718 रन बनाए हैं। वहीं धवन ने 13 पारियों में 139.35 के स्ट्राइक रेट और 28.91 की औसत से 347 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 पारियों में 133.61 के स्ट्राइक रेट और 22.71 की औसत से 318 रन बनाए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें