फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट, सचिन, धोनी नहीं यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज है पडीक्कल का क्रिकेटिंग आइडल

विराट, सचिन, धोनी नहीं यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज है पडीक्कल का क्रिकेटिंग आइडल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन कई मामलों में शानदार रहा। पिछले चार सालों में यह पहला मौका था, जब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची, हालांकि पहले ही...

विराट, सचिन, धोनी नहीं यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज है पडीक्कल का क्रिकेटिंग आइडल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 13 Nov 2020 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन कई मामलों में शानदार रहा। पिछले चार सालों में यह पहला मौका था, जब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची, हालांकि पहले ही एलिमिनेटर मैच में हारकर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट से आउट हो गई। इस सीजन में टीम के लिए कुछ सकारात्मक चीजें रहीं, जिसमें सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल सबसे अहम बल्लेबाज के रूप में उभरे। पडीक्कल ने 15 मैचों में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 473 रन बनाए। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पडीक्कल ने बताया कि उनका क्रिकेटिंग आइडल कौन है।

हरभजन ने मुंबई के इस बल्लेबाज को बताया भारत का एबी डिविलियर्स 

पडीक्कल ने बताया कि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर उनके क्रिकेटिंग आइडल हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना बहुत पसंद था, मुझे यह चीज अच्छी लगती थी कि टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती थी, तब वो प्रदर्शन करते थे। टीम जब भी दबाव में होती आप उनपर भरोसा कर सकते थे। वह मेरे क्रिकेटिंग आइडल में से एक हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी परिस्थिति में शांत रहना चाहता हूं। यह आसान नहीं होता है, क्योंकि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आप भावनाओं में बह जाते हैं।'

सहवाग ने बताया, यह पांच खिलाड़ी रहे हैं IPL 2020 में सुपर फ्लॉप

आरसीबी में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच के रूप में दुनिया के कुछ बेस्ट बल्लेबाज शामिल हैं और पडीक्कल ने माना कि उन्हें इन सबसे सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा, 'मैंने सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा, इससे मेरा सोचने का तरीका बदल गया और मैं बेहतर तरीके से हर परिस्थिति से डील करना सीख गया हूं।' पडीक्कल को आईपीएल 2020 का इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें