बारबाडोस से ट्रॉफी लेकर कब निकलेगी टीम इंडिया? ट्रेवलिंग शेड्यूल को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ बारबाडोस में फंसी हुई है। वहां भयंकर तूफान आया था, जिसके कारण एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया। अब नई जानकारी सामने आई है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, लेकिन अभी तक (भारत में 2 जुलाई की सुबह और वेस्टइंडीज में 1 जुलाई की रात तक) कोई भी भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस नहीं छोड़ सका। पूरी टीम और ट्रॉफी अभी भी बारबाडोस में फंसी हुई है, क्योंकि बेरिल तूफान ने बारबाडोस में काफी तबाही मचाई है। एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा था। हालांकि, अब अच्छी खबर टीम इंडिया के ट्रेवलिंग शेड्यूल से जुड़ी हुई सामने आई है। मंगलवार 2 जुलाई को भारतीय टीम बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है।
बता दें कि भारतीय टीम ही नही, बल्कि हजारों भारतीय फैंस और भारतीय मीडिया भी बारबाडोस में है। भारतीय मीडिया ने ही इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय टीम के मंगलवार 2 जुलाई (लोकल टाइम) को शाम छह बजे बारबाडोस (लोकल समय) से दिल्ली के लिए चार्टर प्लेन से रवाना होने की उम्मीद है। भारतीय समय के हिसाब से 3 जुलाई की सुबह भारतीय टीम वहां से रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विशेष चार्टर प्लेस से टीम इंडिया के भारत पहुंचने की व्यवस्था की है, क्योंकि अब बारबाडोस में तूफान थम गया है।
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित शर्मा का नाम भी इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज
पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम जिस चार्टर प्लेन से भारत आने वाली है, उसकी रीफ्यूलिंग यूके या यूएस में हो सकती है। दिल्ली में भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि भारतीय टीम के साथ ही करीब 70 सदस्य हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी बड़े प्लेन की जरूरत उनको पड़ेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने तो यहां तक कहा था कि कोशिश करेंगे कि भारतीय मीडिया को भी यहां से साथ लेकर जाएं। अगर संभव हुआ तो भारतीय टीम के साथ भारतीय मीडिया भी ट्रेवल कर सकती है। हालांकि, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि क्या ऐसा होने वाला है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।