फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरसेल अर्नाल्ड से छींटाकशी के बाद जब सौरव गांगुली पहुंच गए थे श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम, कुमार संगकारा ने सुनाया पूरा किस्सा

रसेल अर्नाल्ड से छींटाकशी के बाद जब सौरव गांगुली पहुंच गए थे श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम, कुमार संगकारा ने सुनाया पूरा किस्सा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर रहे हैं। गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आक्रामक होकर खेलना शुरू किया, उन्होंने हमेशा फ्रंट से टीम को लीड किया है।...

रसेल अर्नाल्ड से छींटाकशी के बाद जब सौरव गांगुली पहुंच गए थे श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम, कुमार संगकारा ने सुनाया पूरा किस्सा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Jul 2020 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर रहे हैं। गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आक्रामक होकर खेलना शुरू किया, उन्होंने हमेशा फ्रंट से टीम को लीड किया है। 'दादा' और 'बंगाल टाइगर' के नाम से मशहूर रहे गांगुली विरोधी टीम से आंख में आंख मिलाकर सामना करते थे। कई बार मैदान पर हुई कहासुनी का हिस्सा भी गांगुली बन चुके हैं। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड के साथ भी एक छींटाकशी उनकी काफी चर्चा में रही थी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया कि किस तरह उस किस्से के बाद गांगुली श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे।

गावस्कर की सलाह से शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करना सीखे थे इंजमाम

2002 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा था। पिच पर डेंजर एरिया में दौड़ने के लिए अर्नाल्ड को चेतावनी मिली थी, उसके बावजूद वो ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे थे, जिसके बाद गांगुली को गुस्सा आ गया था। हाल में श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा ने बताया कि मैच के बाद गांगुली श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर कहा, 'मुझे एक किस्सा याद है, जिसमें वनडे मैच में गांगुली की अर्नाल्ड के साथ तीखी बहस हो गई थी। मैच के बाद गांगुली ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों से बात करने के लिए आए और कहा कि मैच के दौरान इस तरह की दिक्कतें ना खड़ी करें। अगर यह बात ज्यादा खिंची तो वो सस्सेंड भी हो जाते। हमने उनसे कहा कि इस बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम इस बात को और बड़ा नहीं बनाएंगे और सब सही हो जाएगा।'

स्टोक्स बोले- ब्रॉड को प्लेइंग XI से बाहर रखने पर कोई पछतावा नहीं

अर्नाल्ड ने यह किस्सा याद करते हुए ही गांगुली को उनके 48वें जन्मदिन की बधाई दी थी। अर्नाल्ड ने उस मैच की क्लिप शेयर करते हुए गांगुली को बर्थडे विश किया था। गांगुली इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हैं। वो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक गिने जाते हैं। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच बारिश में धुल गया था, जिसके बाद भारत और श्रीलंका ने वो खिताब शेयर किया था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें