फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटश्रीनिवासन ने बताया, जब धोनी ने कहा था कि इस खिलाड़ी को CSK में शामिल नहीं करना, टीम को बर्बाद कर देगा

श्रीनिवासन ने बताया, जब धोनी ने कहा था कि इस खिलाड़ी को CSK में शामिल नहीं करना, टीम को बर्बाद कर देगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने हाल ही में एक वाकये को याद करते हुए कहा है कि किस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक खिलाड़ी लेने से...

श्रीनिवासन ने बताया, जब धोनी ने कहा था कि इस खिलाड़ी को CSK में शामिल नहीं करना, टीम को बर्बाद कर देगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Aug 2020 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने हाल ही में एक वाकये को याद करते हुए कहा है कि किस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक खिलाड़ी लेने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि यह खिलाड़ी टीम की एकजुटता को नष्ट कर देगा। चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन ने कहा, ''वह एक शानदार खिलाड़ी था, हमने धोनी को सुझाव दिया, लेकिन धोनी ने कहा कि 'नो सर, वह टीम को नष्ट कर देगा। टीम के लिए एकजुटता अहम है।''

श्रीनिवासन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ''धोनी ने उनसे कहा कि आप अमेरिका में देखिए वहां फ्रैंचाइजी आधारित गेम लंबे समय तक चलते हैं। भारत में अभी इसकी शुरुआत हुई है, लेकिन इंडियन सीमेंट्स में हमें जूनियर लेवल पर टीम के साथ काम करने का अनुभव है।'' 

इशांत शर्मा को ऐसे ट्रोल करते हैं धोनी, कहते हैं- तेरी उम्र 32 है, लेकिन तेरा शरीर 52 का है

श्रीनिवासन के धोनी के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। श्रीनिवासन ने कहा, ''पूर्व भारतीय कप्तान की सफलता के बारे में जो कुछ भी कहा जाता है, वह आंकड़ों पर आधारित होता है।'' उन्होंने कहा, ''उदाहरण के लिए आप देखिए, टी-20 टीम में गेंदबाजी कोच होते हैं, जिनके खिलाफ भी उन्हें गेंदबाजी करने होती है, वे उन सब बल्लेबाजों के वीडियो देखते हैं, वे देखते हैं कि सामने वाले कि क्या ताकत और कमजोरी है। लेकिन धोनी इसमें शामिल नहीं होते। वह शुद्ध रूप से सहज प्रतिभा पर विश्वास करते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''गेंदबाजी कोच स्टीफन फ्लेमिंग हर समय वहां मौजूद होते हैं। हर व्यक्ति अपनी राय देता है, लेकिन धोनी इसमें शामिल नहीं होते।'' श्रीनिवासन ने कहा, ''धोनी मैदान पर ही खिलाड़ियों को जज करते हैं। दूसरी तरफ किसी भी खिलाड़ी का इतना डाटा उपलब्ध है कि डाटा और सहजता के बीच लाइन खींचना आसान नहीं होता।''

पूर्व भारतीय पेसर ने बताया, क्यों रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी हो रही है सफल

आईपीएल के सबसे सफल  कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खिताब जीत चुके हैं। यह विकेटकीपर-बल्लेबाज सभी 10 सीजन में चेन्नई के लिए खेले हैं। 2016-17 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध के कारण टीम ने हिस्सा नहीं लिया था। उम्मीद है कि कप्तान के रूप में धोनी सीएसके की तरफ से 2020 आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे। धोनी अपना अंतिम प्रतियोगी मैच 2019 के विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें