फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटन्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन

आकाश चोपड़ा का मानना है कि पृथ्वी शॉ को अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि शुभमन गिल और ईशान किशन ही टीम इंडिया के फर्स्ट च्वॉइस ओपनर्स होंगे। भारत को पहला टी20 मैच आज रांची में खेलना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 05:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत को आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज करना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम इंडिया इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही खेल रही है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टी20 स्क्वॉड में इस बार पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेल रही भारतीय टीम का इस टी20 सीरीज में बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा।

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के आकाशवाणी शो पर कहा, 'अगर आप वनडे में शुभमन गिल के स्टैट्स पर ध्यान देंगे, तो इस पर कोई सवाल ही नहीं उठता कि वह टी20 सीरीज में भी पारी का आगाज करेंगे, शुभमन गिल ने भले ही टी20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं किया है, लेकिन फिर ईशान किशन ने भी टी20 फॉर्मेट में बढ़िया खेल नहीं दिखाया है। मुझे लगता है कि गिल और ईशान पारी का आगाज करेंगे।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि पृथ्वी शॉ खेलेंगे। नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी उतर सकते हैं, हमने राजकोट में उनकी बैटिंग देखी थी, फिर चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, उन्होंने भले वनडे में रन नहीं बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि टी20 में उनका जादू बरकरार रहने वाला है। सूर्या के बाद बैटिंग ऑर्डर में दीपक हुड्डा नजर आ सकते हैं। बैटिंग ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच फ्लेग्जिबिलिटी देखने को मिल सकती है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें