फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'हम इस चीज को सुधारने की कोशिश कर रहे', बांग्लादेश से हार मिलने पर शुभमन गिल ने ये क्या कह दिया

'हम इस चीज को सुधारने की कोशिश कर रहे', बांग्लादेश से हार मिलने पर शुभमन गिल ने ये क्या कह दिया

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-फोर मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारत को 266 रन का लक्ष्य मिला था। ओपनर शुभमन गिल ने मुकाबले में 133 गेंदों में 121 रन की पारी खेली।

'हम इस चीज को सुधारने की कोशिश कर रहे', बांग्लादेश से हार मिलने पर शुभमन गिल ने ये क्या कह दिया
Md.akram एजेंसी,कोलंबोSat, 16 Sep 2023 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शतकवीर शुभमन गिल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आए लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं। भारत को इस मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलेगी।

गिल ने कहा कि विश्व कप और एशिया कप फाइनल को देखते हुए इस पहलू पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम गिल के शतक के बावजूद 265 रन के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही। गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह निश्चित रूप से ऐसा विभाग है जिसमें हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आने से पहले बेंगलुरु में हमारा शिविर लगा था और हम इसी तरह के विकेटों पर अभ्यास कर रहे थे।''

शुभमन और सचिन के बीच 11 साल बाद एशिया कप में दिखा ये अजब संयोग, दोनों बार बांग्लादेश सामने

उन्होंने कहा, ''विश्व कप इतना लंबा टूर्नामेंट है कि हम जितना टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, विकेट धीमा होता जाएगा।'' गिल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी इकाई 'डॉट गेंदों' को कम करने की कोशिश कर रही है ताकि 'स्ट्राइक रोटेशन' बढ़ाया जा सके। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ''क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक रोटेट करके इन डॉट गेंद को कम करना इतना आसान नहीं है। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम इस पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।''

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े