सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर जो ना कर सके, पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भाउसाहेब निंबालकर हैं। पृथ्वी शॉ अब इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रणजी ट्रॉफी में शॉ ने 379 रनों की यादगार पारी खेली।

इस खबर को सुनें
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भाउसाहेब निंबालकर का रिकॉर्ड भले ही पृथ्वी शॉ तोड़ने से चूक गए, लेकिन उन्होंने वह कर दिखाया, जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर पाए। रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ शॉ ने 379 रनों की यादगार पारी खेली। जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले नंबर पर नॉटआउट 443 रनों के साथ निंगालकर ही हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र की ओर से 1948 में काठियावार के खिलाफ यह पारी खेली थी।
शॉ ने 383 गेंदों पर 49 चौके और चार छक्के के साथ यह यादगार पारी खेली। जिसके दम पर मुंबई ने चार विकेट पर 687 रनों पर पारी घोषित कर दी। शॉ के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 191 रनों की पारी खेली और 9 रनों से डबल सेंचुरी ठोकने से चूक गए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने वॉर्विकशर की ओर से नॉटआउट 501 रन बनाए थे।
मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अब पृथ्वी शॉ के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संजय मांजरेकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1991 में हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाए थे। शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इस पारी के बाद उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। देखना होगा कि कब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें टीम में शामिल नहीं करता है।