बैटिंग अप्रोच को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों को क्या दिया है मैसेज, हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बताया
टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि हार्दिक पांड्या और उन्होंने बल्लेबाजों को मैसेज दिया है कि वह मैदान पर जाकर निडर होकर खेलें। टीम इंडिया के बैटिंग अप्रोच पर भी कोच ने जवाब दिया।

इस खबर को सुनें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी उनकी सलामी बल्लेबाजी रही। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा था, लेकिन जिस तरह से भारत ने पावरप्ले में धीमी शुरुआत की थी, इंग्लैंड ने वहीं से मैच पर पकड़ बना ली थी। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद से ही टीम इंडिया के बैटिंग अप्रोच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ हेड कोच के तौर पर गए वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि उन्होंने और इस दौरे पर टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों को क्या मैसेज दिया है।
वीवीएस लक्ष्मण ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि टी20 क्रिकेट में निडर होकर बैटिंग करना बहुत जरूरी होता है और सौभाग्य से हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके पास वह क्षमता है, वह काबिलियत है कि वह जाकर खुद को एक्सप्रेस कर सकें। उनके पास वह माइंडसेट है और यही मैंने और कप्तान (हार्दिक पांड्या) ने बल्लेबाजों को संदेश दिया है कि जाकर निडर होकर बल्लेबाजी करें। लेकिन मैच की परिस्थिति के हिसाब से और कंडीशन के हिसाब से आपको अपनी रणनीति बनानी होती है। सब अनुभवी खिलाड़ी हैं, हां, हमारे रेगुलर ओपनर नहीं हैं, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली। लेकिन जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वे भी काफी ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। खासकर टी20 क्रिकेट काफी खेल चुके हैं।'
भारत को कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि आने वाले समय में हार्दिक को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया जाना चाहिए।