चार मैचों की सीरीज में चार चांस, अगर इस गणित पर खरी उतरी टीम इंडिया तो बन जाएगी टेस्ट में नंबर वन, रचेगी ये बड़ा इतिहास
India vs Australia Test Match Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम के पास इस टेस्ट सीरीज को जीतकर एक बड़ा इतिहास रचने का मौका है।

इस खबर को सुनें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनों टीम 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा। भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। टीम इंडिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खितबाी मुकबाले में एंट्री करने की फिराक में होगी। इसके अलावा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास सीरीज जीतकर नंबर वन टेस्ट टीम बनने और एक बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा।
बता दें कि भारत फिलहाल आईसीसी की वनडे और टी20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, भारत (115 रेटिंग) आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वह 11 अंक से ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया (126 रेटिंग) दूसरे पायदान पर है। अगर टीम इंडिया आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0, 3-0, 3-1 या फिर 4-0 से शिकस्त देने में कामयाब हो जाती है तो वो शीर्ष पर काबिज हो जाएगी। भारत इन चार चांस में से किसी को भी भुनाने में सफल रहा तो वो एक ही समय में आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पायदान हासिल करने वाली इतिहास की दूसरी टीम बन जाएगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन 1996 से हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर और भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के सम्मान में ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी। इस सीरीज में अब तक भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारत ने यह ट्रॉफी 9 बार जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 मर्तबा अपने नाम की। वहीं, 2003-04 में सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। ट्रॉफी के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 65 पारियों में 3262 रन बनाए। सबसे ज्यादा विकेट लेने कारनामा अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। उन्होंने 20 मैचों में 111 शिकार किए हैं।