फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटबॉलिंग स्पीड कम करने को लेकर क्या बोले शाहीन शाह अफरीदी, क्या इंजरी ने बढ़ाई टेंशन?

बॉलिंग स्पीड कम करने को लेकर क्या बोले शाहीन शाह अफरीदी, क्या इंजरी ने बढ़ाई टेंशन?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पिछले कुछ समय में अपनी बॉलिंग स्पीड कम करने को लेकर चर्चा में रहे हैं और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा है। अफरीदी ने इसको लेकर पहली बार खुलकर बात की।

बॉलिंग स्पीड कम करने को लेकर क्या बोले शाहीन शाह अफरीदी, क्या इंजरी ने बढ़ाई टेंशन?
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन शाह अफरीदी पिछले कुछ समय में लगातार चोटों से परेशान रहे हैं। साल 2022-23 तो उनके लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा। एशिया कप 2022 वह चोट के चलते नहीं खेल पाए। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी जरूर की, लेकिन फाइनल मैच के दौरान फिर चोटिल हो गए। शाहीन इस चोट के बाद लंबे ब्रेक पर रहे और फिर से वापसी, लेकिन जबसे उन्होंने वापसी की है, उनकी गेंदबाजी स्पीड में कमी आई है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस पर अपनी राय भी रखी है और अब शाहीन ने इस पर खुलकर बात की है। शाहीन अफरीदी ने भरोसा जताया कि जैसे-जैसे उन्हें मैच खेलने का मौका मिलता जाएगा, समय के साथ उनकी गेंदबाजी की स्पीड पहले जैसे हो जाएगी। इतना ही नहीं अफरीदी ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी स्किल्स पर भी काम कर रहे हैं और इसे और बेहतर करने पर उनकी नजर है।

इसे भी पढ़ेंः MI ने बजाई LSG की बैंड, मेंटॉर गौतम गंभीर का पहला रिऐक्शन आया सामने

अफरीदी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, 'हर किसी का इसको (स्पीड) लेकर अपना अलग नजरिया है। लेकिन मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। आप खुद को देखिए, अगर आप 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट चटका रहे हैं, और आपको अच्छा लग रहा है। मैंने विकेट लिए, मैदान पर अपना 100 फीसदी दिया, वह ज्यादा अहम है। स्पीड से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर ऐसा है, तो समय के साथ इसमें सुधार आ जाएगा।'

इसे भी पढ़ेंः कोहली फैंस की इस हरकत पर भड़क उठे गांगुली, बोले- इंग्लिश समझ नहीं...

23 साल के शाहीन अफरीदी ने कहा कि वह मानते हैं कि चोटों से उनकी गेंदबाजी स्पीड में कमी आई है। उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दो महीने मैं चोट के चलते बाहर था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं दो-तीन महीने टीम से बाहर था। तो वापसी में समय लगना सामान्य बात है। मैच एनर्जी या फिटनेस मैच खेलते-खेलते आ जाएगी। पीएसएल 2023 के दौरान मुझे अच्छा महसूस हो रहा था और समय के साथ चीजें बेहतर होती जाएंगी।'