फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमांकड़िंग रनआउट को लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने क्या कह दिया कि छिड़ा विवाद, बोले- नियम से दिक्कत नहीं, लेकिन खुद कभी नहीं करूंगा

मांकड़िंग रनआउट को लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने क्या कह दिया कि छिड़ा विवाद, बोले- नियम से दिक्कत नहीं, लेकिन खुद कभी नहीं करूंगा

मांकड़िंग रनआउट को लेकर बहस लंबे समय से चली आ रही है। पहले इसे खेलभावना के खिलाफ माना जाता था, लेकिन हाल ही में आईसीसी ने इसे रनआउट की श्रेणी में डाल दिया। अर्जुन तेंदुलकर की राय इस पर अलग है।

मांकड़िंग रनआउट को लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने क्या कह दिया कि छिड़ा विवाद, बोले- नियम से दिक्कत नहीं, लेकिन खुद कभी नहीं करूंगा
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 18 Jan 2023 12:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एक समय था जब मांकड़िंग को खेल भावना के खिलाफ माना जाता था, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में इसे रनआउट की श्रेणी में डाल दिया। नियम तो बदल गया, लेकिन इसको लेकर अभी भी लंबी बहस जारी है। कुछ दिग्गज अभी भी इस तरीके को सही नहीं मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि क्रिकेट के नियम के तहत ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। अब इन सबके बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ऐसा कुछ कहा है, जिसको लेकर एक नई बहस छिड़ सकती है। गोवा की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे अर्जुन ने कहा कि उन्हें मांकड़िंग रनआउट से कोई दिक्कत नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः सरफराज को लेकर भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा- डोमेस्टिक क्रिकेट को गाली...

अर्जुन ने क्रिकेट नेक्स्ट पर कहा, 'जो लोग कहते हैं कि मांकड़िंग खेलभावना के खिलाफ है, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। मैं मांकड़िंग के फेवर में हूं, लेकिन मैं खुद कभी किसी बल्लेबाज को मांकड़िंग रनआउट नहीं कर सकता। इसका कारण यह है कि मैं अपने रनअप के बीच में गिल्ली उड़ाने के लिए नहीं रुक सकता हूं, यह काफी मेहनत का काम है और इसमें काफी एनर्जी लगती है, लेकिन अगर कोई मांकड़िंग रनआउट करता है, तो मैं पूरी तरह से उसके फेवर में हूं।'

विराट-धवन का धांसू रिकॉर्ड खतरे में, गिल बन सकते हैं इस मामले में No.1

हाल ही में अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में दमदार आगाज करते हुए अपनी पहली ही रणजी पारी में शतक ठोका था। अर्जुन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। मुंबई की ओर से जब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, तो इस सीजन में वह गोवा शिफ्ट हो गए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें