कीरोन पोलार्ड के एक ओवर में छह छक्के श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय की हैट्रिक पर भारी पड़े और मेजबान वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। वेस्टइंडीज की ओर से इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की है। अकीला धनंजय ने अपने दूसरे ओवर में एविन लुइस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को लगातार तीन गेंद पर आउट कर हैट्रिक ली और वेस्टइंडीज को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया, लेकिन उनके अगले ही ओवर में मैच का पासा फिर से पूरी तरह से पलट गया।
CSK कप्तान धोनी पहुंचे चेन्नई, जानिए कब से शुरू करेंगे प्रैक्टिस
Absolute scenes 🤯@KieronPollard55 becomes the first @windiescricket player to hit six straight sixes in a T20I!#WIvSL pic.twitter.com/nrtmJHGcip
— ICC (@ICC) March 4, 2021
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। ओबेड मैकॉय ने दो, जबकि केविन सिनक्लेयर, फीडेल एडवर्ड्स, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया।
चौथे टेस्ट से पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने बता दी अपनी सबसे बड़ी चाहत
जवाब में वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत मिली, लेंड्ले सिमंस और एविन लुइस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी की और 3.1 ओवर तक स्कोर 52 तक पहुंचा दिया। धनंजय ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को मैच में वापसी दिलाई, लेकिन कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया। पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए और होल्डर 24 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वेस्टइंडीज ने 13.1 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।