फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपिछले 26 सालों में 200 विकेट पूरे करने वाले WI के पहले गेंदबाज बन केमार रोच

पिछले 26 सालों में 200 विकेट पूरे करने वाले WI के पहले गेंदबाज बन केमार रोच

तेज गेंदबाज केमार रोच पिछले 26 सालों में 200 विकेट पूरे करने वाले वेस्ट इंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की। वेस्ट इंडीज...

पिछले 26 सालों में 200 विकेट पूरे करने वाले WI के पहले गेंदबाज बन केमार रोच
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 25 Jul 2020 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज केमार रोच पिछले 26 सालों में 200 विकेट पूरे करने वाले वेस्ट इंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की। वेस्ट इंडीज की तरफ से 200 विकेट पूरे करने वाले आखिरी गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज थे जिन्होंने वर्ष 1994 में गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में ही 200 विकेट पूरे किए थे।

पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने इस खिलाड़ी को बताया टीम की बेहतरीन खोज

एम्ब्रोज के बाद फिडेल एडवर्ड्स ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जो 200 विकेट के करीब पहुंचे थे। ओवरआल रोच 200 विकेट लेने वाले विंडीज के नौंवें गेंदबाज बने हैं। 32 साल के रोच ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट हासिल किए और अपना तीसरा विकेट लेते ही उन्होंने अपने 59वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली।

वर्ष 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले रोच ने अपने करियर में पारी में पांच विकेट नौ बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार लिया है। उन्होंने अपने 100 विकेट 26 टेस्ट में पूरे किए थे जबकि अगले 100 विकेट तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 टेस्ट लगे।

बड़े भाई को कोरोना होने पर सौरव गांगुली ने कराया कोविड-19 टेस्ट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें