फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअपनी टीम को 2 बार विश्वकप जिताने वाला कप्तान बना महिला T-20 वर्ल्डकप का ब्रांड एंबेसडर

अपनी टीम को 2 बार विश्वकप जिताने वाला कप्तान बना महिला T-20 वर्ल्डकप का ब्रांड एंबेसडर

अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 विश्वकप का चैम्पियन बनाने वाले डैरेन सैमी को आगामी महिला टी-20 विश्वकप का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सैमी अब...

अपनी टीम को 2 बार विश्वकप जिताने वाला कप्तान बना महिला T-20 वर्ल्डकप का ब्रांड एंबेसडर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दुबईWed, 05 Sep 2018 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को दो बार टी-20 विश्वकप का चैम्पियन बनाने वाले डैरेन सैमी को आगामी महिला टी-20 विश्वकप का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सैमी अब एक एम्बेसेडर के रूप में टूर्नामेंट के छठे संस्करण में मदद करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में किया जाएगा। वेस्टइंडीज की महिला टीम टी-20 विश्वकप में अपना खिताब बचाने उतरेगी।  

सैमी ने एक बयान में कहा, “आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम से जुड़ना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है। हमारे देश में यह एक बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है और हमारी महिला टीम के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है। यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को काफी आगे लेकर जाएगा।” 

बता दें कि टी-20 विश्वकप का आयोजन तीन स्थलों पर किए जाएंगे और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। 

एलिस्टर कुक ने संन्यास से पहले चुनी चौंकाने वाली 'ऑल टाइम प्लेइंग XI', एक भी भारतीय शामिल नहीं

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विराट कोहली को Yo-Yo Test में पछाड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें