फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने चुने दुनिया के टॉप-5 बेस्ट T20 खिलाड़ी, इस दिग्गज भारतीय प्लेयर को दी जगह

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने चुने दुनिया के टॉप-5 बेस्ट T20 खिलाड़ी, इस दिग्गज भारतीय प्लेयर को दी जगह

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल 2021 के बाद ये टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वर्ल्ड टी-20 इलेवन में अपने बेस्ट टॉप 5...

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने चुने दुनिया के टॉप-5 बेस्ट T20 खिलाड़ी, इस दिग्गज भारतीय प्लेयर को दी जगह
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Oct 2021 05:11 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल 2021 के बाद ये टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वर्ल्ड टी-20 इलेवन में अपने बेस्ट टॉप 5 खिलाड़ियों को चुना है। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर ने अपने टॉप 5 बेस्ट टी-20 खिलाड़ियों में एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज, एक तेज तर्रार विकेटकीपर, एक ऑलराउंडर, एक चतुर स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को चुना है।

आईसीसी ने बात करते हुए क्रिस गेल को पोलार्ड ने टॉप 5 खिलाड़ियों में सबसे पहले चुना है। 42 साल के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 446 टी-20 मैचों में 14261 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.97 का रहा है। गेल ने 22 सेंचुरी जड़ी हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है। वो वेस्टइंडीज की टीम की सदस्य थे जिसने साल 2012 और साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। पोलार्ड ने दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का चुना है। उन्होंने  295 मैचों में 390 विकेट लिए हैं। किंग ऑफ यॉर्कर के नाम से मशहूर मलिंगा ने 15 सितंबर 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने बताया, किस बल्लेबाज को अपने करियर में आउट नहीं करने का है दुख

पोलार्ड ने अपने टॉप 5 टी-20 प्लेयर्स में सुनील नरेन को तीसरे नंबर पर रखा है। वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो के नाम उनसे अधिक विकेट हैं। वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और कई टीमों के लिए पिंच हिटर की भूमिका निभा चुके हैं। पोलार्ड में अपने टॉप 5 बेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को चौथे नंबर पर चुना है। टी-20 क्रिकेट में धोनी ने 185 कैच पकड़ने के साथ 84 स्टपिंग की है। धोनी ने टी-20 में 38.54 की औसत से 6861 रन बनाए हैं। 

माइकल वॉन ने बताया, धोनी शास्त्री और कोहली से किस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड टीम में शामिल करने की कर सकते हैं डिमांड

पोलार्ड ने अपनी वर्ल्ड टी-20 इलेवन में खुद को टॉप 5 खिलाड़ियों में चुना है। टी-20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरे रिकॉर्ड खुद इसकी गवाही देते हैं। पोलार्ड के नाम टी-20 में 298 विकेट हैं। क्रिस गेल के बाद वो टी-20 में सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें