जिम्मेदारी अलग है, लेकिन लक्ष्य...गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही बताया क्या है उनका टारगेट
Team India Head Coach Gautam Gambhir's First Reaction: टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपना लक्ष्य क्लियर किया है। वह इस महीने जिम्मेदारी संभालेंगे।

बीसीसीआई ने पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने अपना लक्ष्य साफ कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि जिम्मेदारी भले ही अलग है, लेकिन लक्ष्य हमेशा की तरह हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराना ही होगा। गंभीर इसी महीने जिम्मेदारी संभालेंगे। बतौर कोच उनका पहला असाइनमेंट भारत-श्रीलंका की वनडे और टी20 सीरीज होगी। भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है।
गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तिरंगे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस बार जिम्मेदारी अलग है लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। भारतीय टीम एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।''
बता दें कि 42 वर्षीय गंभीर ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया है। भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया। गंभीर का कार्यकाल करीब साढ़े तीन साल का होगा। इस दौरान पांच बड़े आईसीसी इवेंट होने हैं, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे गंभीर ने तीन आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने केकेआर के कप्तान के रूप में दो और मेंटोर के तौर पर एक खिताब हासिल किया।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा, ''बोर्ड पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता है। टीम इंडिया अब नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में सफर पर निकलेगी।'' बिन्नी ने कहा, ''हेड कोच के रूप में उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है। खेल के प्रति उनका अनुभव, समर्पण और दूरदर्शिता उन्हें हमारी टीम को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाती है।'' उन्होंने कहा, ''हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार बेहतर प्रदर्शन करेगी और देश को गौरवांवित करेगी।''