हम जोफ्रा आर्चर को ऐसे नहीं देखना चाहते; जानिए तेज गेंदबाज को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स क्या बोले
जुलाई 2021 से कोहनी की समस्या और पीठ की चोट के बाद आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता।

इस खबर को सुनें
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास अन्य टीमों की तुलना में इस समय कई शानदार तेज गेंदबाज मौजूद हैं। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मुकाबलों से पहले टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए थे और उससे पहले टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रीस टॉपली चोटिल होकर बाहर हो गए थे। उसके बावजूद टीम ने खिताब जीता। टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड की टीम अब बेन स्टोक्स के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक बार फिर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जुलाई 2021 से कोहनी की समस्या और पीठ की चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इंग्लैंड टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने चोट से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे आर्चर के प्रति इंग्लैंड के रवैये पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा, ''वह इंटरनेशनल गेम का सुपरस्टार है। उसको फिर से दौड़ते और तेज गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है। उसको वापस देखकर अच्छा लग रहा है।''
IND vs NZ 2nd ODI : खराब प्रदर्शन पर चहल को टीम से बाहर देखना चाहते हैं वसीम जाफर, कुलदीप यादव को
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि वह वापसी के लिए उत्साहित है। वह चोट की वजह से लंबे समय तक बाहर रहा है। हमे उसकी वापसी को लेकर सतर्क रहना होगा। जल्दबाजी नहीं करनी होगी। क्योंकि हम एक बार फिर उसे इतने लंबे वक्त तक टीम से बाहर नहीं देखना चाहते हैं और यही प्लान है। उम्मीद है कि हम जोफ्रा आर्चर को फिट और रेडी कर सकते हैं खासकर एशेज के लिए।''